mptak
Search Icon

मंत्री भूपेंद्र सिंह क्यों बोले खुरई में इंग्लैंड और अमेरिका से आएगा कांग्रेस का प्रत्याशी!

हिमांशु शिवा

ADVERTISEMENT

Minister Bhupendra Singh CM Shivraj Bhupendra Singh Minister bhupendra singh profile mp congress mp politics mp news update mp breaking news
Minister Bhupendra Singh CM Shivraj Bhupendra Singh Minister bhupendra singh profile mp congress mp politics mp news update mp breaking news
social share
google news

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने दमदार प्रत्याशियों की तलाश में जुटे हुए हैं. इसी बीच सागर में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि “खुरई में इतना विकास हुआ कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रत्याशी ढूंढ लिया लेकिन कोई नहीं मिला, दूसरे प्रदेश में भी प्रत्याशी तलाश किया. वहां भी नहीं मिले तो अब इंग्लैंड और अमेरिका में खोज रहे हैं. ऐसा ही रहा तो लगता यहीं से आएगा इनका प्रत्याशी यहीं-कहीं से आएगा.

दरअसल UP के ललितपुर जिले की राजनीति में खास दखल रखने वाले बुंदेला परिवार के चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा के कांग्रेस में आते ही एमपी के सागर जिले में हलचल तेज हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है ​कि कांग्रेस तय रणनीति के तहत उन्हें खुरई सीट पर भाजपा के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. आपको बता दें भूपेंद्र सिंह ने गुड्डू राजा पर तंज कसते हुये ही कहा कि कांग्रेस इंगलैंड और अमेरिका में प्रत्याशी की तलाश कर रही है. 

कांग्रेस को नहीं मिल पा रहा प्रत्याशी- भूपेंद्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा ” दूसरे प्रदेश में प्रत्याशी तलाश करने किया. वे लोग भी हफ्ते भर घूमे और वापस जाकर कह दिया, कि चुनाव नहीं लड़ना, बता दे कि मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर के कटरा में नागरिक अभिनंदन और मल्टी लेवल पार्किंग कंपलेक्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को तो गिनाया ही साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

ये भी पढ़ें: कौन हैं चाहत पांडे? जिन्हें आम आदमी पार्टी ने हॉट सीट दमोह से चुनावी मैदान में उतारा, जानें

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

CM शिवराज के सबसे खास मानें जाते हैं भूपेंद्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह भले ही प्रदेश के साथ ही केंद्र की भी राजनीति कर चुके हैं, लेकिन वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे खास मंत्री माने जाते हैं. भूपेंद्र सिंह ने 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व ओलपियन अशलम शेरखान को हराकर सागर लोकसभा सीट सीट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी में सक्रिय राजनीति की बात करें तो 1985 में वह भाजपा युवा मोर्चा सागर के जिलाध्यक्ष बने और यही से उनकी बीजेपी में राजनीतिक पारी शुरू हुई. 1993 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से विधायक बने और 1998 में भी लगातार दूसरी बार चुनाव जीता. 2009 के लोकसभा चुनाव में वह सागर से सांसद बने,

जबकि 2013 में वह तीसरी बार विधायक का चुनाव जीते और शिवराज सरकार में परिवहन मंत्री बने. बाद में उन्हें गृह मंत्री भी बनाया गया.  2018 में भूपेंद्र सिंह चौथी बार विधायक बने और वर्तमान में वह शिवराज सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बीजेपी-कांग्रेस से बगावत करने वाले इन नेताओं को आम आदमी पार्टी ने दिया मौका! जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT