CM शिवराज के इस विधायक ने दी धमकी, ‘दूसरी पार्टी के एजेंट बने लोगों को चुनाव बाद सिखाएंगे सबक’

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

MP BJP, BJP MLA, CM Shivraj Singh Chauhan, Sehore News, MP Election 2023
MP BJP, BJP MLA, CM Shivraj Singh Chauhan, Sehore News, MP Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल में गर्मी बढ़ती जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ही उनके एक विधायक ने इस गर्मी का नजारा भी पेश कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले सीहोर के श्यामपुरा इलाके में मंच पर बीजेपी विधायक सुदेश राय ने धमकाते हुए कहा कि जो लोग दूसरी पार्टियों के एजेंट बनकर यहां काम कर रहे हैं, उनको हम चुनाव के बाद देख लेंगे.

विधायक सुदेश राय ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी तत्व ऐसे स्तर पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे उनकी सल्तनत आज ही लुट गई हो. मगर चिंता मत करना, चुनाव अपन ही जीतेंगे और सरकार भी अपनी ही आएगी. फिर इनको भी समझ लेंगे कि इनको कितनी गुंडागर्दी आती है. इसके साथ ही झारखेड़ा में भी संबोधित करते हुए सुदेश राय ने कहा कि जो बदमाशी करेंगे और एजेंट बनकर काम करेंगे, उनको चुनाव के बाद देख लूंगा.

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सीएम शिवराज की सभा होनी थी लेकिन देरी होने के चलते सीएम देर रात्रि को पहुंचे थे.वही इससे पहले सीहोर विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा के विरोधी तत्व ऐसे स्तर पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे उनकी सल्तनत आज ही लुट गई हो. मगर चिंता मत करना चुनाव जीतने के बाद इन सभी विरोधियों को देख लेंगे.

जो अच्छा काम करेंगे उनको सिर पर बैठाऊंगा- बीजेपी विधायक

सुदेश राय ने कहा कि यह मेरी और परिवार की शराफत है कि 10 साल में इनका कुछ नहीं करा, लेकिन अब आंख उठे तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उनको पता चल जाएगा कि उनसे भी बड़ा कोई है. इसी तरह झारखेड़ा इलाके में भी विधायक सुदेश राय ने कहा कि जो लोग अच्छा करेंगे, उनको मैं सिर पर बैठा लूंगा और जो बदमाशी करेंगे, उनको जरूर चुनाव के बाद देखूंगा. बीजेपी विधायक के ये धमकी वाले वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- इस कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों बोला, ‘इस बार इमरती देवी को बचाने कोई नहीं आएगा’ क्योंकि…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT