MP Politics: मोहन सरकार ने तैयार कर ली प्रभारी मंत्रियों के नाम की सूची, इन मंत्रियों को जल्द मिलेगी नई जिम्मेदारी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मोहन सरकार जल्द ही जिला प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति करने वाली है.

point

स्वतंत्रता दिवास के पहले जिले का प्रभार सौंप दिया जाएगा.

MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को करीब 7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त नहीं किए गए हैं. इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने जा रहे हैं. कुछ ही दिनों में इसका ऐलान कर दिया जाएगा. इसके लिए नया फॉर्मूला तय किया गया है और लिस्ट तैयार कर ली गई है. 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से प्रभारी जिलों के बंटने का काम अटका हुआ था. कुछ दिनों में 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है. हर प्रभारी मंत्री जो उनके जो जिले होते हैं उनके जो प्रभारी जिले होते हैं वहां पर जाकर वह झंडा रोहन करते हैं, सलामी परेड करते हैं, इसके अलावा और भी जो काम होते हैं, वह भी करते हुए यह मंत्री दिखाई देते हैं. जिनको पूरा करने के लिए मोहन सरकार ने प्रभारी बनाने का, प्रभारी जिले बांटने का फैसला कर लिया है.

सीएम मोहन ने तैयार की प्रभारी मंत्रियों की सूची

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी और प्रदेश में होने वाले कर्मचारियों के तबादलों की जिम्मेदारी संभालने के लिए मंत्रियों के प्रभार जिलों की सूची तैयार कर ली है. माना जा रहा है कि इसका बहुत जल्द ऐलान हो जाएगा. माना यह जा रहा है कि डॉक्टर मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. इसका ऐलान इसी सप्ताह में कर दिया जाएगा.

नया फॉर्मूला तय

बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री बनाने को लेकर नया फार्मूला तय किया गया है. जिसके मुताबिक डिप्टी सीएम को एक से अधिक जिलों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं नए नवेले मंत्रियों को एक से अधिक जिले का प्रभार नहीं दिया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले झंडा बंधन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. यहां इन्हीं के हाथों झंडा फहराया जाएगा. साथ ही इस मौके पर होने वाली परेड की सलामी भी प्रभारी मंत्री लेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

32 मंत्री और 55 जिले

मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री सहित 32 मंत्री हैं. सीएम मोहन यादव चाहते हैं कि सभी 55 जिलों में प्रभारी मंत्री रहें. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इसका ऐलान होना बाकी है. सीएम मोहन यादव खुद हर एक जिले और हर एक मंत्री को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं कि आखिर किस मंत्री को कौन से जिले का प्रभार देना चाहिए. अब देखना होगा कि किस-किस मंत्री को कितने जिलों का प्रभारी बनाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IAS Officers Transfer: MP में 10 सीनियर अफसरों के तबादले, सुलेमान से स्वास्थ्य लिया, खाड़े को पूरा जनसंपर्क

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT