mptak
Search Icon

मोहन सरकार का दूसरा बड़ा एक्शन, रेत माफिया पर पहली बार चला बुलडोजर; लेडी अफसर पर किया था हमला

पीताम्बर जोशी

ADVERTISEMENT

mohan yadav, bulldozer action, sand mafia, Mohan government bulldozer action, mp new cm, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, who is mohan yadav, mohan yadav previous offices, mohan yadav latest news
mohan yadav, bulldozer action, sand mafia, Mohan government bulldozer action, mp new cm, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, who is mohan yadav, mohan yadav previous offices, mohan yadav latest news
social share
google news

Mohan Yadav Govt Big Action: मध्य प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार ने शपथ लेते ही ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. पहले बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने वाले के यहां बुलडोजर चलाया और अब रेत माफिया के घर पर बुलडोजर चला दिया है. नर्मदापुरम में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई की है.

बता दें कि नर्मदापुरम जिले के पांजराकलां ग्राम में दो दिन पहले अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों नायाब तहसीलदार कीर्ति प्रदान और माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें प्रशासन द्वारा बुलाए गए प्राइवेट ट्रैक्टर चालक पत्थर लगने से घायल हो गया था. इस मामले में आज आरोपी रेत माफिया के घर पर प्रशासन की टीम पहुंची और बुलडोजर से मकान ध्वस्त कर दिया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने ग्राम मेहराघाट स्थित आरोपी सोनू निमोदा और मयंक निमोदा के मकान का अवैध हिस्सा जेसीबी से ढहा दिया है.

आरोपी दोनों भाइयों के मकान में अवैध रूप से बनाए गए चार काम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में समस्त कार्रवाई की गई इस दौरान इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग का हमला बड़ी संख्या में मौजूद रहा.

ये भी पढ़िए: Breaking: भोपाल-इंदौर के बाद अब जबलपुर-ग्वालियर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

देखिए कार्रवाई का Video

Loading the player...

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 5 बजे नयाब तहसीलदार कीर्ति प्रदान जमीन का सीमांकन कार्य समाप्त कर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में पांजरा में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जा रही थी. अधिकारी की गाड़ी को देख ड्राइवर ट्राली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इस दौरान नायब तहसीलदार ने माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान और कृष्णा परस्ते को मौके पर बुला लिया था. ट्रॉली ले जाने के लिए प्राइवेट ट्रैक्टर के ड्राइवर छुटटू गोस्वामी को बुलाया गया. ट्राली में जैसे ही ट्रैक्टर को जोड़ रहे थे तभी आरोपी सोनू निमोदा, मयंक निमोदा वहां आए और उन्होंने राजस्व और माइनिंग विभाग की टीम पर पथराव कर हमला कर दिया. पथराव में ड्राइवर छुट्टू गोस्वामी के सिर में पत्थर लगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

mohan yadav, bulldozer action, sand mafia, Mohan government bulldozer action, mp new cm, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, who is mohan yadav, mohan yadav previous offices, mohan yadav latest news
फोटो- एमपी तक
ये भी पढ़िए: MP News: मोहन सरकार में ये विधायक बन रहे हैं मंत्री, लीक हो गई मंत्रियों के नाम की सूची

ट्रैक्टर चालक को लगा था पत्थर

आनंद-फानन में महिला अधिकारी ने अमले के साथ ड्राइवर को अपनी गाड़ी से शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. नायब तहसीलदार ने देहात थाने पहुंचकर आरोपी मयंक निमोदा और सोनू निमोदा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कराया था. देहात थाना पुलिस ने रेत चोरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. इसके बाद आज आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मकान के हिस्से को ढहाया है.

अवैध रूप से किया जा रहा था परिवहन

नर्मदापुरम एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि 14 तारीख को पांजरा कला में ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने के संदर्भ में एक घटना घटित हुई थी. उसके पश्चात फिर हुई. उसमें जो प्रमुख आरोपी थे उनके द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था. उसमें अवैध निर्माण को हटाया गया है. आरोपी सोनू और मयंक निमोदा ग्राम मेहराघाट है. अभी घटना को लेकर कार्यवाही की गई है आगे भी जैसे निर्देश मिलेंगे कार्रवाई करते रहेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए:  CM पद से इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह चौहान का ‘टाइगर जिंदा है..’ बयान Viral, जानें सच्चाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT