mptak
Search Icon

BJP को 3 दिन में लगे 3 बड़े झटके, अब एक और नेता ने पार्टी को बोला बाय-बाय, किया ये ऐलान!

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp politics mp news rahul chouhan mp news betul news update betul breaking news
mp election 2023 mp politics mp news rahul chouhan mp news betul news update betul breaking news
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले दल बदल का दौर जारी है. इस दल बदल में सबसे ज्यादा BJP को नुकशान हो रहा है. इंदौर के बाद अब बीजेपी को बेतूल जिले बड़ा झटका लगा है. यहां शुक्रवार को पार्टी की टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के जिला महामंत्री राहुल चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. राहुल ने साथ ही प्रहार जन शक्ति पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, और जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बैतूल की भैसदेही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है, और भाजपा ने पहली सूची में यहां महेंद्र सिंह चौहान को अना प्रत्याशी बनाया है. महेंद्र सिंह चौहान के प्रत्याशी बनने पर भाजपा के जिला महामंत्री राहुल चौहान ने नाराजगी की जताई थी, और बगावत के संकेत दिए थे. भाजपा से रिस्पांस ना मिलने पर उन्होंने शुक्रवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और जिला महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा चुनावी दांव! लाड़ली बहना योजना में किया बदलाव, जानें अब किसे मिलेगा लाभ

कौन हैं राहुल चौहान?

कांग्रेस ज्वाइन करने वाले राहुल चौहान राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते उनके पिताजी स्व.सतीश चौहान कांग्रेस से विधायक रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राहुल चौहान की टिकट की घोषणा कर दी थी, लेकिन ऐन वक्त पर टिकट काट दी थी. इसके बाद राहुल चौहान ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भेंसदेही विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की आशा में पार्टी नहीं छोड़ी ,लेकिन इन्हें यहां भी निराशा मिली और उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने नए उम्मीदवार के रूप में रामू टेकाम को मौका दिया. बस यहीं राहुल चौहान का सब्र खत्म हो गया और वे 2019 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राहुल चौहान ने किया जनसंपर्क शुरू

राहुल चौहान ने महाराष्ट्र के विधायक राजकुमार पटेल के साथ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है, और वाहनों के काफिले के साथ वे गांव गांव पहुंच रहे हैं, जहां लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान वे मंदिरों में पूजा अर्चना भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  इमरजेंसी पर ये क्या बोल गए कमलनाथ, जिस पर मचने लगा हंगामा, जानें क्यों किया बाला साहेब को याद

ADVERTISEMENT

टिकट की घोषणा होते ही विद्रोह

भाजपा ने उन्हें 2021 में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिला भाजपा का महामंत्री बनाया था. इसके बाद राहुल चौहान ने है यह मान लिया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें भैसदेही से उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन जैसे ही महेंद्र सिंह चौहान को छठवीं बार भाजपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया. वैसे ही राहुल चौहान ने विद्रोह का बिगुल बजा दिया और चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

ADVERTISEMENT

किसी भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया मौका-राहुल

राहुल चौहान (भाजपा के बागी नेता) का कहना है कि “मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसका कारण है कि मेरे पिताजी कांग्रेस से 5 साल तक विधायक रहे. इस क्षेत्र में चाहे कांग्रेस हो चाहे भाजपा हो किसी कार्यकर्ता को मौका नहीं मिला. जिनको मौका मिला उन्होंने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया. क्षेत्र की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं. आगामी चुनाव में प्रहार जनशक्ती पार्टी से चुनाव लड़ूंगा. जिसकी तैयारी मैंने शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज के जिले में क्यों वायरल हो रहा है इस SDM का वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT