mptak
Search Icon

MP Election: 2018 के चुनाव को लेकर गृहमंत्री शाह का बड़ा खुलासा, बोले- हम हारे नहीं, बल्कि..

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

MP Election 2023 Amit Shah Congress winning 150 seats Amit Shah big revelation 2018 assembly elections
MP Election 2023 Amit Shah Congress winning 150 seats Amit Shah big revelation 2018 assembly elections
social share
google news

MP Election 2023: ‘मध्यप्रदेश का कार्यकर्ता देवदुर्लभ और अनुभवी हैं. यहां के कार्यकर्ता ने चुनाव जीते भी हैं और जिताए भी हैं. आज हम जिस पद पर भी हैं, उसके पीछे बीजेपी के कार्यकर्ता ही हैं. इसलिए मध्य प्रदेश का यह चुनाव भाजपा के भविष्य का चुनाव है. भारतमाता के वैभव को परम शिखर पर पहुंचाने का चुनाव है.’ ये उद्गार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में व्यक्त किया. अमित शाह ने यहां पर ‘मध्य प्रदेश के दिल में मोदी’ अभियान की शुरुआत की.

शाह ने कहा- ‘हम सभी को मिलकर चुनाव अभियान में जुटना है. भारतमाता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए इस चुनाव में हमें 150 सीटें जीतकर कांग्रेस को हराना होगा. इसके साथ ही नए सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की. गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए बने हैं, क्योंकि विजय आपका स्वभाव है, आपका पराक्रम है और विजय ही आपका लक्ष्य है. हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. मैं गारंटी के साथ आपसे कहता हूं कि 30 साल तक मध्यप्रदेश में पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का भगवा परचम लहराता रहेगा.’

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

2018 में हम चुनाव नहीं हारे, हमें तो 1 लाख वोट ज्यादा मिले: शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘2018 में चुनाव हम नहीं हारे थे, एक लाख वोट हमें अधिक मिले थे. इस बार जातिवाद, तुष्टिकरण, परिवारवाद सामने आएगा, लेकिन यह सब चलने वाला नहीं है क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छी तरीके से जान गई है. इस बार राष्ट्रवाद की विजय होगी. हर पेज प्रमुख के साथ बैठकर 50 प्रतिशत वोट हासिल करने का संकल्प दिलाना है. यहां से हमें यही संकल्प लेकर जाना है. हमारी विजय बहुत जरूरी है.’

ADVERTISEMENT

…ताकि बंटाधार और कमलनाथ सालों तक चुनाव के बारे में न सोचें

हमें चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए जीतना है ताकि बंढाटार और कमलनाथ की सालों तक चुनाव के बारे में सोचने की हिम्मत न हो. उन्होंने कहा कि हम विजय के अधिकारी हैं, हमें चुनाव लड़ना और लड़ाना आता है. हमारा उद्देश्य पवित्र है, हमारे संकल्प में स्व का भाव नहीं है, हमारा संकल्प गरीब कल्याण है। हमें 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है. इतना बड़ा चुनाव लड़ना है तो जोश से नहीं होश से काम करना है.’

ADVERTISEMENT

छिंदवाड़ा से करें विजय संकल्प अभियान की शुरुआत: शाह

शाह ने कहा ‘मध्यप्रदेश में सबसे अधिक चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. पंचायत से लेकर जिला व विधानसभा चुनाव जीतने का अनुभव है. 2019 में 29 में से 28 जिताने वाला कार्यकर्ता मेरे सामने बैठा है. इसलिए संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे पहले छिंदवाड़ा की सीट जीतकर विजय संकल्प अभियान की शुरूआत करेंगे. इस संकल्प को अगर हमें सिद्ध करना है तो 2023 में डेढ़ सौ से अधिक सीटें जीतकर भाजपा का भगवा एक बार फिर मध्यप्रदेश में लहराना होगा.’

शाह ने राजमाता सिंधिया, अटल जी को किया याद

गृहमंत्री शाह ने कहा, “ग्वालियर श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के पुण्य से सीची हुई भूमि है, जहां एकात्म मानववाद को सबसे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने प्रतिपादित किया था. यह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्मभूमि है, यह श्रद्धेय कुशाभाऊ के संगठनात्मक तप की भूमि है. यहां उन्होंने पार्टी का जो बीज बोया था, वह आज वट वृक्ष बन गया है. शाह ने कहा कि आज यहां चार पीढ़ी के कार्यकर्ता बैठे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार की विजय अगली विजय के उत्साह को पैदा करती है. भगवान हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को पहचान कर अपने बूथ पर पूरे प्राणप्रण से जुटना होगा.”

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आपको विजय का संकल्प याद दिलाने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस बूथ पर हमारा कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ खड़ा हो जाएगा, वहां भले ही 100 कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों न आ जाएं, पटखनी देने के लिए काफी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT