BJP प्रत्याशी ने चुनाव से पहले ही पोस्टर में लिखा विधायक, ‘असली’ विधायक ने की थाने में शिकायत

अमर ताम्रकर

ADVERTISEMENT

mp election 2023 BJP candidate wrote MLA in the poster before the elections
mp election 2023 BJP candidate wrote MLA in the poster before the elections
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भले ही अभी समय हो लेकिन बीजेपी के कुछ प्रत्याशी अभी से खुद को विधायक मान रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर भी शहर में लगवा दिये हैं. शहर में जिसने भी यह पोस्टर देखे उसका वह हैरान रह गया. अब कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण लेने की चेतावनी दी है.

दरअसल कटनी जिले के बड़वारा से भाजपा के घोषित उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के पोस्टर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लगे हुए थे. धीरेंद्र सिंह धीरू वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. प्रत्याशी होने के बावजूद पोस्टर में विधायक बड़वारा लिखा जिसने भी देखा , हर कोई हैरान रह गया.  

चुनाव से पहले ही लगा दिये विधायक होने के पोस्टर

बड़वारा विधानसभा से मौजूदा वक्त पर कांग्रेस पार्टी के विजयराघवेंद्र सिंह उर्फ बसंत सिंह विधायक हैं. जो 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री मोती कश्यप को हराकर विधायक बने थे. आगामी विधानसभा के लिए बीजेपी की पहली सूची में धीरेंद्र सिंह धीरू को बड़वारा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. 

ये भी पढ़ें: इंदौर में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक समेत इन दो नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जन आशीर्वाद यात्रा के प्रवेश पहले लगे पोस्टर

कटनी में शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची थी, इस दौरान सुभाष चौक में धीरेंद्र सिंह का पोस्टर लगाया गया था. जिसमें फोटो के साथ ही धीरेंद्र सिंह विधायक बड़वारा लिखा हुआ था, और निवेदक के रूप में संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा विधानसभा 93 लिखा था. इस पोस्टर पर बवाल मच गया, क्योंकि बड़वारा में कांग्रेस का विधायक हैं. पोस्टर पर विधायक लिखा होने पर भड़के कांग्रेसियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर अपराध दर्ज करने शिकायत दर्ज कराई है. 

ये भी पढ़ें:  चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, अब इस महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, कहां जाएंगी, जानें?

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने दी अदालत जाने की चेतावनी

धीरेंद्र सिंह पर भ्रामक जानकारी फैलाने के जुर्म में धारा 419,420 के तहत मामला दर्ज किया जाए. कांग्रेसियों का कहना है कि पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करती तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है, उसकी जांच की जा रही है. वहीं भाजपा के उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना है कि ऐसा त्रुटिवश हो गया है, प्रिंटर भूलवश प्रत्याशी लिखना भूल गया है, इसे कांग्रेस जबरन तूल दे रही है.  

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के चुनावी थीम-सॉन्ग पर मचा बवाल, बीजेपी ने कहा- उनका पाकिस्तानी प्रेम आ गया सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT