कमलनाथ ने खुद को मान लिया अभी से CM? जनता से कह रहे काम करवाने के लिए फाड़ देना कुर्ता!

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp politics chhindwara mp news kamalnath mp election 2023,mp elections 2023,mp assembly election 2023,madhya pradesh election 2023,mp election news,election 2023,elections 2023,mp election 2023 live,mp election,live mp election 2023,
mp election 2023 mp politics chhindwara mp news kamalnath mp election 2023,mp elections 2023,mp assembly election 2023,madhya pradesh election 2023,mp election news,election 2023,elections 2023,mp election 2023 live,mp election,live mp election 2023,
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कई नेता उत्सुक नजर आ रहे हैं. कई सरकार बनाने की बात कर रहे हैं तो कई 150 सीटें लाने का दावा ठोक रहे हैं. इन सब के बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अभी से ठान लिया कि वे ही मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होने वाले हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद कमलनाथ जनता से कहते नजर आ रहे हैं. बीते दिन छिंदवाड़ा जिले के गांगीवाड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ बोले “आप लोगो को मुझे पकड़ कर काम करवाना पड़ेगा”

दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश भर में सभाएं तो कर ही हैं, इसी बीच खुद किले की भी घेराबंदी करते रहते हैं. यही कारण है कि लगभग हर रोज छिंदवाड़ा जिले में कोई न कोई सभा आयेाजित होती रहती है. बीते दिन भी कमलनाथ छिंदवाड़ा के गांगीवाड़ा में सभा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने आम जनता से कहा “आप लोगो को मुझे पकड़ कर काम करवाना पड़ेगा, तभी तो आपसे मुलाकात होगी. आप ने दे दिया कागज ओर हो गया, मैं करूंगा आप मेरा कुर्ता पकड़ियेगा. बोलिये करिए हमारा काम, उंन्होने कहा गांगीवाड़ा के लोगो ने हमेशा मेरा साथ दिया है. इस बार मुझे उम्मीद है कि आप इतिहास बनाएंगे. आप प्यार और विश्वास आपने इतने सालों से दिया है ये प्यार और विश्वास से बल और शक्ति देते रहिए.

छिंदवाड़ा का किला भेदने बीजेपी कर रही पूरी कोशिश

छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, यही कारण है कि बीजेपी इस किले को भेदने की लगातार कोशिश करती रहती है. बीते दिन नितिन गडकरी ने यहां आमसभा को संबोधित किया और जनता से कहा कि सरकार बनने के बाद छिंदवाड़ा से नागपुर तक के लिए मेट्रो टेन की शुरूआत की जाएगी. तो वहीं आज कमलनाथ को घेरने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस चुनावी सभा को संबोधित करेगें.

ये भी पढ़ें: ‘गद्दारों के साथ हमारा विरोध शर्म आनी चाहिए’ दिग्विजय सिंह ने अपने भतीजे पर क्यों निकाला गुस्सा?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT