चुनाव से ठीक पहले MP में पहला गठबंधन, BSP और गोंगपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समजा पार्टी (BSP) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का चुनावी गठबंधन हो गया है. इस गंठबंधन के बाद दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों के बीच सहमति भी बन गई है. सीट शेयरिंग के बाद बसपा 178 और गोंगपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनावी साल में मध्यप्रदेश की राजनीति में ये पहला गठबंधन है. इस गठबंधन के जरिए  22 प्रतिशत आदिवासी और 4 प्रतिशत वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश है. आपको बता दें बसपा अब तक 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

गठबंधन में समझौते के तहत बहुजन समाज पार्टी.  श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवढ़ा, भांडेर, दतिया, करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, गुना, चांचौड़ा, राघौगढ़, अशोकनगर, चंदेरी, मुंगावली, बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर, बंडा, टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी में चुनाव लड़ेगी. 

इसके अलावा खरगापुर, महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर, बिजावर, मलहरा, पथरिया, दमोह, जबेरा, हटा, पवई, गुनौर, पन्ना, चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, सेमरिया, सिरमौर, त्यौंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगवां, रीवा, गुढ़, चुरहट, सीधी, सिहावल, सिंगरौली, देवसर, जयसिंहनगर, अनूपपुर, मुड़वारा, बहोरीबंद, पाटन, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, पनागर, सिहोरा, मंडला के चुनावी रण में बहुजन समाज पार्टी चुनावी मैदान में रहेगी.    

क्या है इस गठबंधन का मकसद?

बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनावी समझौते के तहत बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दोनों पार्टियों ने अपने साझा बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश में उनकी गठबंधन सरकार बनेगी जो दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार खत्म करेगी. “इससे राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तानाशाह और पूंजीवादी सरकार का भी अंत होगा और ग़रीबों को भी इंसाफ़ मिलेगा.” साल 2018 के विधानसभा चुनावों में बसपा को मध्य प्रदेश में दो सीटें मिली थीं. हालांकि उनका एक विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गया था.

ADVERTISEMENT

कहां से लड़ेगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

दोनों दलों के गठबंधन के तहत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लांजी, बालाघाट, वारा सिवनी, कटंगी, बरघाट, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सौंसर, छिंदवाड़ा, मुलताई, हरदा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा, सांची, विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद, बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविन्दपुरा, हुजूर, आष्टा, इछावर, सीहोर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, सुसनेर, आगर, शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, सोनकच्छ, देवास, हाट पिपल्या, बागली, मांधाता, हरसूद, खंडवा, पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद, खरगोन, सेंधवा, बड़वानी, जोबट, पेटलावद, मनावर, गंधवानी, देपालपुर, इंदौर 1, इंदौर 2, इंदौर 3, इंदौर 4, इंदौर 5, राऊ, सांवेर, नागदा खाचरोद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बड़नगर, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, सैलाना, जावरा, आलोट, मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ, मनासा, नीमच और जावद से चुनाव लड़ेगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election: क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? खुद दिया चौंकाने वाला जवाब…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT