BJP की इस पूर्व मंत्री ने भी कर दिया टिकट का दावा, वर्तमान और पूर्व मंत्री में से किसे चुनेंगे CM शिवराज?

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

MP Election mp election 2023 panna vidhansabha kusum mahdele mp politics panna samachar mp news update mp political news
MP Election mp election 2023 panna vidhansabha kusum mahdele mp politics panna samachar mp news update mp political news
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही साइड लाइन हो चुके नेता एक्टिव होते जा रहे हैं. उन्हीं में एक पूर्व मंत्री कुसुम महदेले (Kusum Mahdele) हैं. जो समय-समय पर सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं. एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि उन्हें टिकिट मिलने का पूरा भरोसा है. इसी कारण वे आने वाले विधानसभा चुनाव (mp election) से एक बार फिर चुनावी मैदान में कूंद सकती है.

शिवराज सरकार (Shivraj sarkar) की पूर्व मंत्री और भाजपा की तेज तर्रार फायर ब्रांङ नेत्री कुसुम महदेले अपने चिर परिचित अंदाज़ में पन्ना विधानसभा (Panna Vidhansabha) क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. उन्हें भरोसा हे कि पार्टी इस बार उन्हें टिकिट जरूर देगी एवं पार्टी बरिष्ठ लोगो का ध्यान भी रखेगी. 

पार्टी में अब उम्र का बंधन नहीं- महदेले

कुसुम महदेले (Kusum Mahdele) ने साफ किया कि अब उम्र 75 का बंधन पार्टी गाइडलाइन में नही रह गया. कर्नाटक से लेकर मध्य्प्रदेश (madhya pradesh chunav) तक पार्टी का यह फार्मूला नही चला. उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 75 वर्ष होने के फार्मूले के फेर में आने के बाद महदेले की टिकिट पार्टी आलाकमान द्वारा अंतिम समय मे काट दी गयी थी. जिससे वह चुनाव नही लड़ पाई थी,लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकिट मिलने का उन्होंने पूरा भरोसा जताया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पन्ना विधानसभा सीट पर चुनाव से पहले क्या होगें हालात

पन्ना विधानसभा (Panna Vidhansabha) की बात करें तो अभी यहां से विधायक बृजेंद्र प्रताप‍ सिंह (brajendra pratap singh) विधायक हैं और वे शिवराज केबिनेट (S में मंत्री भी हैं. ऐसे पूर्व मंत्री की दावेदारी ने पार्टी के अंदर ही सवाल पैदा कर दिये हैं. अगर कुसुम महदेले को टिकिट दिया जाता है तो क्या वर्तमान मंत्री की टिकिट काटी जाएगी? और अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या कुसुम महदेले बगावती तेवर अपना सकती हैं.  महदेले का पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का दर्द भी छलक उठा उन्होंने कहा कि पार्टी ने उस समय 30 हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी का टिकिट काटकर 11 हजार वोटों से हारने वाले काे टिकट दिया था. महदेले को उम्मीद है कि पार्टी 2018 की गलती इस बार नहीं दोहराएगी.

पार्टी से दूरी क्यों बनाई इसका जवाब प्रदेश अध्यक्ष देगें

पूर्व मंत्री और बीजेपी की तेज तर्रार नेताओं में शामिल कुसुम महदेले ने पिछले 4 सालों से पार्टी से दूरियां बना रखी हैं. समय-समय पर उनके पोस्ट सोशल मीडिया समेत राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं, फिर भले ही उनके ये पोस्ट उनको डिलीट ही क्यों करने पड़े हों, उनकी इस पोस्ट और पार्टी से दूरी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब उनसे अच्छा वीडी शर्मा दे सकते हैं. उन्हीं से पूछना चाहिए कि पार्टी के वरिष्ट नेता पार्टी से दूरी क्यों बनाए हुये थे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह का CM शिवराज को खुला चैलेंज! कहा- ‘दम है तो 3 हजार देकर बताएं’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT