MP Election 2023: MP में आज प्रचार का आखिरी दिन! BJP और कांग्रेस के कई दिग्गज झोंकेंगे ताकत

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Election 2023, exit poll government in MP, exit poll indicate, MP Election 2023, mp election result, mp election result update, mp breaking news, who is the next cm in mp, mp politics, mp news
Madhya Election 2023, exit poll government in MP, exit poll indicate, MP Election 2023, mp election result, mp election result update, mp breaking news, who is the next cm in mp, mp politics, mp news
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने दिग्गज नेताओं की साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रदेश के सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

आपको बता दें यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है. इसी को देखते हुए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तो वहीं बीजेपी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम योगी आदित्यनाथ तो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा भी कई नेता अपनी पूरी तागत झोंकते नजर आएंगे.

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण नेता आज जनसभा, रैली और रोड शो में शामिल होकर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग कराई जाएगी. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया तो वहीं पीएम मोदी ने इंदौर में रोड शो निकालकर अपने चुनाव प्रचार को खत्म कर दिया है.

कौन कहां संभालेगा मोर्चा?

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही अपने बड़े नेताओं को उतार दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया, सीधी में जनसभा करेंगे. पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक ही दिन में कई जनसभाएं कर रहे हैं. ठीक आज भी ऐसा ही है. सीएम शिवराज आज करीब 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री 5 जनसभाओं को संबोधित करेगें. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा जनसभाओं के जरिए तागत झोंकते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल में योगी आदित्यनाथ के दौरे कराकर BJP को क्या मिल पाएगा फायदा, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT