mptak
Search Icon

MP News: दिग्विजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- “ये मध्यप्रदेश में दंगे कराने की प्लानिंग कर रहे”

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate
Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav 2023) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी जहां कांग्रेस पर कई आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने आरोप लगाया है. दिग्विजय ने कहा “बीजेपी (BJP) मध्यप्रदेश में दंगे कराना चाहती है. इन्होंने जैसे हरियाणा का माहौल खराब किया ठीक वैसे ही ये मध्यप्रदेश का माहौल भी खराब करना चाहते हैं.

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुये कहा कि “जिस तरह हरियाणा में सरकार ने दंगे कराए गए. ठीक वैसे ही मध्यप्रदेश में भी बीजेपी दंगा करना चाहती है. उन्होंने कहा “मुझे जानकारी मिल रही है दंगे कराने की योजना बन रही है, जैसे नूह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था. उस तरह के दंगे कराने की योजना है, क्योकि भारतीय जनता पार्टी समझती है आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है.

हमारा मुकाबला इस भ्रष्टाचार के खिलाफ है- कमलनाथ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि “अबकी बार हमारा मुकाबला भ्रष्टाचार की व्यवस्था से होगा. युवाओं को रोजगार मिलने की घोषणाएं होती हैं. अब इस बार झूठ के आश्वासन से जनता का पेट नहीं भरने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव ही मध्यप्रदेश की दिशा और दशा दोनों तय करेगा.

MP में 50% कमीशन का मुद्दा और गरमाया

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले पूरे प्रदेश भर में 50 प्रतिशत कमीशन का मामला गर्मा रहा है. हर रोज इस मामले नए-नए खुलासे और आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) बीजेपी पर हमलावर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने ट्वीट में लिखा “जब 2014 में मंत्री ने ही स्वीकार किया था कि 30 फीसदी कमीशनखोरी है, अब 9 साल बाद 2023 में 50 फ़ीसदी से अधिक होना स्वाभाविक है. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना, गहरा दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP की राजनीति का ‘हॉट जोन’ भोपाल की ये 7 विधानसभा सीटें, किसके बीच हो सकता है मुकाबला? समझें सबकुछ

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT