MP Politics: 8 साल पुराने मामले में कांग्रेस के पूर्व MLA समेत पांच लोगों को सजा, जानें क्या है मामला
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मध्य प्ररेश में कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों को सजा सुनाई गई है.
पहले कुणाल चौधरी और अब विपिन वानखेड़े को सजा सुनाई गई है.
दोनों ही पूर्व विधायकों को 8 साल पुराने अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई गई है.
MP Politics: मध्य प्रदेश में हाल के ही दिनों में पहले पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अब पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. पूर्व विधायक के साथ कांग्र्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान और धनजी गिरी को भी सजा सुनाई गई है. आपको बता दें ये सजा 8 साल पुराने मामले में सुनाई गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कांग्रेस ने साल 2016 में तत्कालीन भाजपा सरकार पर व्यापम घोटाले में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. उस समय कांग्रेस ने इस मामले को जमकर भुनाया भी था, उस वक्त कांग्रेस इस मामले को सड़क से लेकर विधानसभा तक गई थी. जिसके बाद व्यापम घोटाला प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना था. उसी समय कांग्रेस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर का घेराव भी किया था. जिस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल हुए थे. जिसके कई नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें विपिन वानखेड़े, विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान और धनजी गिरी भी शामिल थे.
कोर्ट ने पूर्व विधायक को सुनाई सजा
इस मामले में पुलिस ने IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने 353, 326, 333, 147 में मामला दर्ज किया था. हालांकि तब कोर्ट ने 30हजार के मुचकले पर नेताओं को जमानत दे दी थी. लेकिन मामला तभी से कोर्ट में चल रहा था. विपिन वानखेड़े के विधायक बनने के बाद यह मामला MP-MLA कोर्ट में चला गया था. अब इसी 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें एक सप्ताह के अंदर ही कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों को सजा सुनाई है. पहले कालापीपल से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अब विपिन बानखेड़े को 2 साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि ये सब बीजेपी के इशारों पर किया जा रहा है.
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा "हम किसानों और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे" कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को 8 साल पुराने मामले में सजा, क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT