mptak
Search Icon

MP: कांग्रेस की इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को नहीं मिली जगह, कमलेश्वर पटेल ने मारी बाजी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Names of these 3 leaders including Digvijay in the new working committee of AICC, place for MP election in-charge
Names of these 3 leaders including Digvijay in the new working committee of AICC, place for MP election in-charge
social share
google news

MP News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की नई कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई है. इसमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह (Digviajay Singh) समेत 3 नेताओं का नाम हैं. साथ ही सीडब्ल्यूसी में मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) को भी शामिल किया गया है. सूची के अनुसार, 39 सदस्यों वाली कमेटी में दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) और मीनाक्षी नटराजन (Meenakshi Natrajan) को जगह मिली है. मीनाक्षी नटराजन को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. हालांकि इसमें कमलनाथ का नाम नहीं शामिल किया गया है.

मध्य प्रदेश में चुनावों को देखते हुए केंद्रीय कार्यसमिति के ऐलान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि इसमें कमलनाथ का नाम नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ता चौंके भी हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के चलते वे इसमें शामिल नहीं किए गए हैं. बता दें कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे लेकिन बाद में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सहमति बनने के बाद दिग्गी ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया था. अब उन्हें CWC में शामिल किया है.

मीनाक्षी नटराजन स्थायी आमंत्रित सदस्य 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (20 अगस्त) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान कर दिया. 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है. कार्यसमिति में कुल 84 नाम हैं. इनमें CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Names of these 3 leaders including Digvijay in the new working committee of AICC, place for MP election in-charge

Names of these 3 leaders including Digvijay in the new working committee of AICC, place for MP election in-charge

ADVERTISEMENT

Names of these 3 leaders including Digvijay in the new working committee of AICC, place for MP election in-charge

ADVERTISEMENT

ओबीसी नेता कमलेश्वर पटेल का कद बढ़ा

कुर्मी पटेल समुदाय और ओबीसी का बड़ा चेहरा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है. इससे साफ है कि कमलेश्वर पटेल का कद आगे बढ़ाया गया है. एमपी चुनाव में विंध्य क्षेत्र में पटेल समुदाय निर्णायक भूमिका निभाता रहा है.

खड़गे ने अध्यक्ष बनने के बाद भंग की थी CWC

पिछले साल अक्टूबर में पार्टी के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 सदस्यीय CWC को भंग कर दिया था, उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था. कांग्रेस पार्टी में वर्किंग कमेटी यानी CWC टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है. इसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर सेशन के दौरान किया गया था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT