50 फीसदी कमीशन मामले में तोमर का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई..
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में एक ट्वीट ने राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और कमलनाथ (Kamalnath) समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं पर एफआईआर के बाद बीजेपी (MP BJP) नेताओं की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब बीजेपी कैम्पेन कमेटी के चीफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने 50 फीसदी कमीशन मामले में बड़ा बयान दिया है. तोमर ने कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश में पैर उखड़ रहे हैं, इसलिए वह डर्टी पॉलिटिक्स (Dirty Politics) पर उतर आए हैं.
मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों पेटी कांट्रेक्टर्स के 50 फीसदी कमीशन लेने संबंधी पत्र के वायरल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में पूछे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- ‘कांग्रेस के लोगों ने यह फर्जी पत्र तैयार किया है. यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है. बीजेपी सरकार इसकी जांच पड़ताल कर रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
कांग्रेस को याद रखना चाहिए आपातकाल: तोमर
चीफ इलेक्शन कमिश्नर के चयन से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को हटाने और केंद्र सरकार के बहुमत वाली चयन समिति के बिल के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘कांग्रेस को आपातकाल याद रखना चाहिए, जिसमें लोगों के मूलभूत अधिकारों का दमन किया गया था और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बनाकर उसका राजनीतिक दुरुपयोग किया गया था.’ केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल है. केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना सही नहीं है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शनिवार रात ग्वालियर पहुंचे हैं जहां वे रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी की संसद में लाॅन्चिंग फेल: नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर सांसद राहुल गांधी के वक्तव्य को कांग्रेस की लॉन्चिंग को फेल बताया. उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सामने स्थिति को साफ कर दिया है. वहां शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. अतिरिक्त फोर्स वहां भेजा गया है. इसके अलावा प्रभावित लोगों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक मणिपुर नहीं जाने और वहां की स्थिति साफ नहीं करने को लेकर सवालों के घेरे में खड़ा किया था. लेकिन बीजेपी के नेता इसमें राहुल गांधी की लॉन्चिंग ढूंढ रहे हैं और वह फेल हो गई.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने कहा- सर से पांव तक घोटालों में घिरी शिवराज सरकार, जीतू, अरुण यादव ने गिनाए घोटाले
ADVERTISEMENT