OBC महासभा ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा नोटिस! पूछा ‘मोदी’ किस लिस्ट में है पिछड़ा वर्ग?

ADVERTISEMENT

MP BJP JP Nadda BJP National President Bhopal News mp politics Rahul Gandhi
MP BJP JP Nadda BJP National President Bhopal News mp politics Rahul Gandhi
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में पूछा है कि मोदी जाति न तो केंद्र सरकार की और न ही मध्यप्रदेश सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल है तो फिर मोदी जाति किस पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल है और किस आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी वर्ग से बताते हैं. MP Tak से बात करते हुए ओबीसी महासभा के राजेश कुशवाह ने बताया कि नोटिस तो एक महीने पहले ही भेज दिया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से अब तक उस पर कोई जवाब नहीं आया और इस बीच मोदी सरनेम को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर ओबीसी समाज का अपमान करने को लेकर राजनीति शुरू कर दी.

ओबीसी महासभा का बीजेपी से कहना है कि मोदी जाति के नाम पर ओबीसी के अपमान की बात तब कीजिएगा जब केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि मोदी जाति किस लिस्ट में ओबीसी के रूप में चिन्हित की गई है. राहुल गांधी, मोदी और उस पर चल रही राजनीति के चरम पर पहुंच जाने के बाद ओबीसी महासभा द्वारा इस तरह के नोटिस की बात मीडिया में कहने से पूरे मामले में नया मोड़ सामने आ गया है.

ओबीसी महासभा के राजेश कुशवाह बताते हैं कि हमें न राहुल गांधी से कोई मतलब है न ही बीजेपी की राजनीति से. हमें तो यह स्पष्ट किया जाए कि मोदी जाति को केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की ओबीसी की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया गया है. जब मोदी जाति ओबीसी वर्ग में शामिल ही नहीं की गई है तो पीएम नरेंद्र मोदी कैसे खुद को ओबीसी वर्ग से बताते हैं और बीजेपी ओबीसी के अपमान की राजनीति कर रही है.

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी का मोदी को लेकर बयान और उसके बाद की राजनीति
राहुल गांधी की एक पुरानी स्पीच, जिसमें उन्होंने मोदी सरनेम वालों को लेकर एक टिप्पणी की थी. उस मामले में उनके खिलाफ कोर्ट का फैसला आया और दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. इसे लेकर ही पूरे देश में कांग्रेस और बीजेवी के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी राहुल गांधी पर मोदी के नाम पर ओबीसी वर्ग का अपमान करने के आरोप लगा रही है और ऐसे में ओबीसी महासभा ने मोदी जाति को लेकर जेपी नड्डा को भेजे नोटिस से इस पूरे मामले में एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

कमलनाथ का तंज, कहा- MP में बीजेपी सरकार तीन P के भरोसे चल रही, जानें इसका मतलब?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT