राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मुरैना से एंट्री, खुली जीप में जीतू पटवारी भी साथ
ADVERTISEMENT
Bharat Jodo Nyaya Yatra in MP: : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एंटर कर चुकी है. एमपी के कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता कमलनाथ से लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तक प्रदेश के साथ तमाम दिग्गज नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मुरैना पहुंचे हैं. मुरैना में कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पांच दिनों तक चलने वाली ये यात्रा पहले दिन सिंधिया के गढ़ में प्रवेश कर लिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है. वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गाड़ी में मौजूद हैं. मुरैना में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. राहुल गांधी सड़क मार्ग से सीधे भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचें, यहां वे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
मुरैना में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षगण सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव,राज्यसभा सदस्य विवेक तनख़ा,अशोकसिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, वरिष्ठ नेतागण, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सहित पार्टी के वरिष्ठ अन्य नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रदेश भर के कांग्रेसजन शामिल होने के लिए मुरैना पहु्ंचे हैं.
मुरैना में कार्यक्रम के बाद शाम तक राहुल गांधी की यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, निरावली से प्रवेश करते हुए ग्वालियर पहुंचेगी. जहां हजीरा पर सभा होगी. इसके बाद ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन यात्रा आगे की ओर बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
9 जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर उज्जैन, देवास और रतलाम शामिल हैं. न्याय यात्रा के जरिए 7 लोकसभा और 54 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे.6 मार्च रात तक यात्रा मध्य प्रदेश में रुकेगी, इसके बाद राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री, गरमाई MP की सियासत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT