प्रियंका गांधी ने किया सिंधिया पर खुलासा, ‘जो लोग उनको महाराज नहीं कहते, वे उनका काम नहीं करते’
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पहुंची थी जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़े गंभीर आरोप लगाए और कुछ बड़े खुलासे किए. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब वे कांग्रेस में थे, तो मैंने उनके साथ यूपी में काम किया था. कार्यकर्ता बड़े परेशान थे उनसे. वे आकर मुझे बताते थे कि दीदी, जब तक सिंधिया को महाराज नहीं बोले तो वे किसी का कोई काम नहीं करते हैं’.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘देखाे, भाई हम लोग तो यूपी वाले हैं. हम किसी को महाराज तो नहीं कह पाएंगे. प्यार, गुस्सा, शिकायत जो भी होती है, सामने ही कह देते हैं. अब महाराज नहीं बोलेंगे तो क्या आप काम ही नहीं करोगे’. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘सिंधिया का कद तो छोटा है लेकिन अहंकार काफी बड़ा है’.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘अमेठी के लोग राजीव गांधी को डांटते थे और उनके मुंह पर कहते थे, ‘राजीव भैया, हम आपको प्यार देंगे लेकिन अगर आपने हमारी सड़कें ठीक नहीं कीं तो हम आपको वोट नहीं देंगे..वो पीएम थे लेकिन कभी गुस्सा नहीं करते थे, डांटते नहीं थे, सिर झुकाकर कहते थे ‘मैंने ऑर्डर दे दिया है लेकिन समय लग रहा है’… ये हमारे देश की परंपरा है, हमारे पूर्वजों की परंपरा है’.
सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल के साथ विश्वासघात किया- प्रियंका गांधी
सिंधिया पर प्रियंका गांधी ने दतिया में कई कड़े प्रहार किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा को बखूबी निभाया है. सिंधिया ने विश्वासघात किया है. सिंधिया ने ये विश्वासघात ग्वालियर-चंबल के लोगों के साथ किया है. ग्वालियर-चंबल के लोगों ने जिस सरकार को चुना था, उस चुनी हुई सरकार को गिराकर सिंधिया ने ये विश्वासघात किया था’.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के इस चुनाव में सिंधिया पर जमकर राजनीतिक हमले किए हैं. सिंधिया को घेरने की रणनीति पर कांग्रेस ने बहुत काम किया है. उल्लेखनीय है कि दतिया में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में जनसभा की. उनके सामने बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं, जो लंबे समय से दतिया सीट से जीतते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में आ गए दिग्विजय सिंह? जांच की मांग के बजाय जता रहे ये चिंता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT