आखिर क्यों नहीं थम रहा देपालपुर में BJP उम्मीदवार का विरोध, इंदौर में जमकर बवाल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Depalpur Assembly, MP Election 2023, MP, Indore News, MP BJP
Depalpur Assembly, MP Election 2023, MP, Indore News, MP BJP
social share
google news

MP Election 2023: मालवा अंचल की सीट देपालपुर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देपालपुर सीट पर बीजेपी ने मनोज पटेल को टिकट दिया है. जबकि यहां पर कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को इंदौर में आए और यहां पर बीजेपी ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

कुछ दिन पहले सांवेर बीजेपी ऑफिस का भी घेराव किया गया था. तब मंत्री तुलसी सिलावट को घेरकर देपालपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर किया था. विरोध इस हद तक हुआ कि मंत्री तुलसी सिलावट को वहां से वापस लौटना पड़ गया था. लेकिन शुक्रवार को तो इंदौर में ही कार्यकर्ता पहुंच गए और बीजेपी कार्यालय का घेराव जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट पर जिस तरह से बीजेपी ने मनोज पटेल को टिकट दिया है उसके बाद से मनोज पटेल का जमकर विरोध हो रहा है. वहीं आज इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर देपालपुर विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे और मनोज पटेल का विरोध करते हुए स्थानीय हिंदू नेता राजेंद्र चौधरी को देपालपुर सीट से टिकट देने की मांग की.

वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से राजेंद्र चौधरी ने क्षेत्र में काम किया है उसके चलते उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र से टिकट देना चाहिए और यदि पार्टी ने अपने निर्णय को नहीं बदला तो वहां पर निर्दलीय तौर पर राजेंद्र चौधरी को विधानसभा चुनाव में खड़ा किया जाएगा और बीजेपी का विरोध किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय को बुलाने की कार्यकर्ता कर रहे थे मांग

इस दौरान भाजपा कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में देपालपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने घेराव करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी बीजेपी कार्यालय के बाहर किया. इस दौरान कुछ बीजेपी के संगठन के नेताओं ने देपालपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को समझाइस भी दी. लेकिन इस दौरान देपालपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मांग थी की मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया जाए और उनके समक्ष ही पूरे मामले की बात रखी जाएगी. काफी देर तक यह हंगामा बीजेपी ऑफिस के बाहर चलता रहा.

ये भी पढ़ें- यशोधरा राजे सिंधिया मंच पर हुईं भावुक, लोगों को गुडबाय कहते हुए कर दिया बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT