राहुल गांधी ने सिंधिया को याद दिलाया 2020, उद्योगपतियों ने शिवराज-मोदी से मिलकर बेंच दी थी सरकार

अमन तिवारी

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सतना विधानसभा सीट काफी फोकश में नजर आ रही है. यही कारण है कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आमसभा को संबोधित किया था, तो वहीं आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा केा संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी और अडानी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा “मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गरीब, किसान सभी से मिला। जहां भी बीजेपी की सरकार थी, वहां युवाओं ने मुझसे एक ही बात कही कि हम बेरोजगार हैं”

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा “इस देश की नींव खत्म कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने क्येांकि भारत की नींव किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, व्यापारी, और बेरोजगार हैं. पहली बार देश का किसान टैक्स भरने के लिए मजबूर हो गया. मजबूर भी किसन किया?भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है. देश की गरीब जनता जीएसटी देती है. पूरे देश भर की गरीब जनता और किसानों से जीएसटी लिया जाता है, और व्यापारियों को दे दिया जाता है.

कांग्रेस ने मनरेगा दिया, गरीबों के लिए भोजन का अधिकार दिया. कांग्रेस ने गरीबों की जेब में पैसा दिया. लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने गरीब जेब से पैसा निकाल लिया है. और यही पैसा अडानी की जेब में डाल दिया जाता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी ने सिंधिया को बताया उधोगपति

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और 2020 में हुए तख्ता पलट पर तंज कसते हुए कहा “हमने अपनी सरकार के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा था. किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा था. लेकिन फिर प्रदेश के अरपतियों ने नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिरा दिया. बीजेपी और उधोगपतियों द्वारा सरकार चोरी की गई. जैसा की बीजेपी को उधोगपतियों से प्रेम है वैसा ही हुआ. प्रदेश में फिर वहीं उधोगपतियों की सरकार बन गई. मध्यप्रदेश की सरकार कोई आम सरकार नहीं है. यहां की सरकार अरपतियों की सरकार है, बाकि राज्यों की सरकारें सामान्य सरकारें हैं, लेकिन यहां की सरकार अरपतियों की सरकार है.

ये भी पढ़ें: शिवराज के इन मंत्रियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन! मिल रही कड़ी चुनौती, क्या बचा पाएंगे अपना किला?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT