राज बब्बर का ऐलान, ‘यकीन करिए, कांग्रेस की सरकार आने पर सिंधिया महल के बाहर ही लोग चाट खाएंगे’
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: कांग्रेस लीडर और जाने-माने फिल्म स्टार राज बब्बर शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कमलनाथ की सरकार को इस बार बीजेपी वाले 28 साल तक हिला नहीं पाएंगे. राज बब्बर ने कहा कि आप लोग यकीन मानिए, इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है और कांग्रेस की सरकार बनते ही लोग सिंधिया महल के बाहर चाट खाएंगे और चाट खाकर दोनें भी वहीं फेकेंगे.
राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पर्यटन इतना बढ़ेगा कि लोग सिंधिया महल भी घूमने आएंगे. अभी जितने आते हैं, उससे कहीं अधिक आएंगे. सिंधिया महल के बाहर ही चौपाटी बना देंगे. राज बब्बर ने कहा कि भाजपा ने अब अति कर दी है. भाजपा ने 2018 में जनता के जनादेश का मखौल उड़ाया. पोटलियों से पैसों से, फिर भाजपा सरकार आई.
लेकिन इस बार कर्नाटक की तरह कांग्रेस के दोगुने विधायक जीत कर आएँगे. जो तोड़ फोड़ की बात करेंगे, खुद ही टूट जाएंगे. भाजपा सरकार के पास मुद्दों की भरमार है लेकिन कांग्रेस के पास जनता है. वहीं महल में पर्यटन स्थल बनाकर चौपाटी के बाहर चटखारे से चाट खाने और दोनें फेंकने के लिए राजबब्बर ने डस्टबिन लगाने की बात कही है.
नरेंद्र तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर बोले, इतना पैसा कैसे आ गया
राज बब्बर ने कहा कि नरेंद्र तोमर के बेटे का वायरल वीडियो मैंने देखा नहीं है लेकिन जिस तरह से बता रहे हैं कि करोड़ों रुपए की डील हो रही है तो मैं हैरान हूं कि क्या इतने पैसे आ गए हैं. राज बब्बर ने सिंधिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस के मेयर बने तब अटारी से नीचे सिंधिया ने देखना शुरू किया, उससे पहले तो वे अटारी से नीचे देखते ही कहां थे. इस बार कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी, क्योंकि मैं यहां कर्नाटक की तरह बदलाव को महसूस कर रहा हूं. ये बदलाव है जोश का और ये बदलाव है गुस्से का जो बीजेपी के कुशासन के प्रति दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- इस कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों बोला, ‘इस बार इमरती देवी को बचाने कोई नहीं आएगा’ क्योंकि…
ADVERTISEMENT