mptak
Search Icon

साध्वी प्रज्ञा के हाथ में हथौड़ा देख पुलिस वाले ने जोड़ लिए हाथ, फिर भी नहीं मानीं सांसद

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

Sadhvi Pragya Thakur, Bhopal MP, Sanatan Vivad,BJP First List, Lok Sabha Elections 2024, BJP Lok Sabha Candidates List, BJP Press Conference, BJP Candidates List, 2024 General Elections, sehore, mp news, mp breaking news,
Sadhvi Pragya Thakur, Bhopal MP, Sanatan Vivad,BJP First List, Lok Sabha Elections 2024, BJP Lok Sabha Candidates List, BJP Press Conference, BJP Candidates List, 2024 General Elections, sehore, mp news, mp breaking news,
social share
google news

MP News: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सीहोर जिले के ग्राम खजुरिया कलां में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को पहुंची थी. जहां ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं की शिकायत पर शराब दुकान का विरोध करते हुए हाथ में हथोड़ा और पत्थर के साथ शराब दुकान का गेट का ताला तोड़ दिया. जिसके बाद शराब बाहर निकलवाकर फिंकवा दी. जिसके बाद आबकारी विभाग ने भी अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शराब दुकान का विरोध करते हुए हाथ में “हथोड़ा” और “पत्थर” के साथ शराब दुकान का गेट का ताला तोड़ा. शराब बाहर निकल वाकर फिंकवाई. साथ ही कहा कि स्कूली छात्राओं ने हिम्मत दिखाई है. उन्हें कोई डराएं या धमकाए नहीं अन्यथा गलत होगा.

Loading the player...

ताला तोड़ने के बाद क्या बोली साध्वी?

साध्वी प्रज्ञा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह शराब का ठेका है, जिसका लाइसेंस नही है” इसके पास में ही स्कूल है. इसकी शिकायत स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने मुझे की है. इसके पहले भी उन्होंने मुझे अवगत कराया था. तब भी मैने कहा था तब मुझे यह जानकारी मिली थी वीडियो के माध्यम से इसे बंद करा दिया गया है. मैने मान भी लिया था, लेकिन मुझे फिर यहां पहुंचने पर शिकायत मिली है. इसलिए में इस गैर कानूनी कार्य को बच्चों के साथ इसको तोड़ रही हूं.

ये भी पढ़ें: टिकट कटने के बाद सामने आईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पार्टी छोड़ने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

हाथ जोड़ते रहे पुलिसकर्मी

वही इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हाथ जोड़कर तोड़ फोड़ नहीं करने अपील करने लगे. जिस पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि गिरफ्तार करना है तो कीजिए हम भी विनर्मता पूर्वक कह रहे हैं. बच्चियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. क्योंकि यह गलत कार्य है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मामले को लेकर जानकारी देते हुए आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर शारदा कारोलिया ने कहा कि “शिकायत पर आबकारी अमला पहुंचा था. जहां कार्रवाई करते हुए 890 लीटर अवैध शराब जप्त की है. अज्ञात के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: भोपाल से लोकसभा टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा का PM मोदी पर वो बयान, जो हो गया वायरल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT