mptak
Search Icon

टिकट बंटवारे पर शिवराज का तंज, बोले- बेटाें की राजनीति चमकाने के चक्कर में पार्टी का सत्यानाश कर रहे 2 नेता

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP News LIVE Update jitu patwari mp congress dr mohan yadav Ujjain shivraj singh chouhan visit delhi shivraj meet jp nadda Narendra modi meet shivraj
MP News LIVE Update jitu patwari mp congress dr mohan yadav Ujjain shivraj singh chouhan visit delhi shivraj meet jp nadda Narendra modi meet shivraj
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी और इसके साथ ही एक सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. हालांकि अभी बीजेपी की लिस्ट का इंतजार है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 136 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं. कांग्रेस की सूची आने पर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करारा तंज मारा है. उन्होंने कहा- “कल सूची जारी हुई है, कुछ टिकट कमलनाथ जी तो, कुछ टिकट दिग्विजय सिंह जी ले गए. बाकी हाथ मलते रह गए.”

शिवराज ने आगे कहा- ‘अब आपस में ही लड़ाई मची हुई है. विरोध हो रहा है, पुतले जल रहे हैं. एक अपने पुत्र को स्थापित कर रहा है. दूसरा अपने पुत्र को स्थापित कर रहा है. दुर्गति कांग्रेस के अंदर भी है. इंडी गठबंधन तो बनने से पहले ही टूट गया. इसका कोई भविष्य ही नहीं है. ये घमंडिया लोग बिखर गए हैं. ऐसे नजारे सामने आ रहे हैं कि लोग देख कर आश्चर्य कर रहे हैं कि यह गठबंधन कैसा है?

अब ये एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं: सीएम शिवराज

अब तो ये एक दूसरे को ही गाली दे रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अभी तो आपस में ही भिड़े हैं. आपने तो देखा होगा कमलनाथ जी कह रहे हैं. “मैंने थोड़ी टिकट दिया है. कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह के फाड़ो, जयवर्धन सिंह के फाड़ो. वाह रे नेता, अपने साथी के कपड़े फड़वा रहे हैं, बोल रहे हैं उसके आकर कपड़े फाड़ो. अब जिस नेता में यह दम ही नहीं हो कि मैंने किया है तो क्या वो नेता-नेता कहलाने के लायक हैं?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन किसे दे रहा टक्कर?

आपस में ही भिड़े हैं: सीएम

‘ये अभी आपस में ही भिड़े हुए हैं. अब देखो टिकट कौन बांट रहे हैं. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कह रहे हैं, ‘छिदवाड़ा का टिकट मैं बांटूंगा. वहीं से घोषित कर देते हैं. ये (कमलनाथ और दिग्विजय) अपने बेटे को बनाने की जुगाड़ में हैं लेकिन बेटों के चक्कर में पार्टी का ही सत्यानाश हो रहा है.’

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाग्य का फैसला होगा आज! शिवपुरी सहित 38 सीटों पर BJP उधेड़बुन में

रात के अंधेरे में जारी हुई सूची

सीएम शिवराज ने कहा, ऐसे नजारे सामने आ रहे हैं कि लोग देखकर आश्चर्य कर रहे हैं कि ये गठबंधन कैसा है.’ बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने भी कांग्रेस की दूसरी सूची पर तंज कसा है. सलूजा ने कहा, ‘कांग्रेस ने रात के अंधेरे में अपनी दूसरी सूची जारी की है. सूची देखते ही समझ आ रहा है कि इस बार दो लोगों ने टिकट बांट दिए. एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह ने बाकि नेताओं को किनारे कर दिया गया. भोपाल में जितने भी टिकट शेष थे, सबमें से पचौरी समर्थक उड़ा दिए गए. अरुण यादव के समर्थकों के टिकट भी काट दिए गए.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर लगाए धोखेबाजी के आरोप, इस सवाल पर कमलनाथ का रिएक्शन हुआ वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT