mptak
Search Icon

सीएम पद के सवाल पर शिवराज क्यों कही ‘मरने’ की बात, वीडियो हो रहा है वायरल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
Shivraj Singh Chauhan, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
social share
google news

Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को नया सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने बीती रात सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके अगले दिन यानि आज मंगलवार को उन्होंने सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जहां पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने लाड़ली बहना योजना के चलने के सवाल पर कहा, ‘सरकार आगे बढ़ाएगी, भाई-बहन हमेशा मिलते रहेंगे. काम कभी समाप्त नहीं होता है. ‘जब उनसे पूछा गया कि वह सीएम पद को लेकर दिल्ली क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा, मैं अपने लिए कुछ मांगूं इससे बेहतर, मरना पसंद करूंगा.’

शिवराज के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है, माना जा रहा है कि इसके जरिए उन्होंने आलाकमान को भी इशारा दे दिया है. एक संतोष के साथ जा रहा हूं कि एक अच्छी सरकार और अच्छा नेतृत्व पार्टी ने तय किया है. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के नाते मैं हमेशा काम करता रहूंगा. मुख्यमंत्री रहते हुए भी जनता से मेरे रिश्ते रहे हैं, परिवार के रिश्ते रहे हैं. मामा का रिश्ता है प्यार का, भैया का रिश्ता है सम्मान है. इसलिए ये रिश्ते जब तक सांस रहेगी तब तक इन रिश्तों को निभाता रहूंगा.

अब क्या भूमिका होगी, मेरी भूमिका कार्यकर्ता की: शिवराज

शिवराज से जब पूछा गया कि अब उनकी क्या भूमिका होगी तो उन्होंने कहा- ‘एक कार्यकर्ता की भूमिका है मेरी. आत्मकेंद्रित व्यक्ति सोचता है कि मैं कहां हूं. लेकिन हमारी पार्टी मिशन है, और उसमें हर कार्यकर्ता के लिए काम है. दूसरी बात ये बहुत घटिया सोच है कि लोग पूछ रहे अब मैं कहां रहूंगा. अब क्या करूं नहीं बनाया तो रोऊं, गाऊं, अरे मैं 18 साल तक इस प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा, पार्टी ने मुझे इस पद पर बिठाया था.’

विधानसभा चुनाव में मेहनत के सवाल पर शिवराज बोले- ‘उस वक्त जज्बा था, जुनून था, मुझे लगता था कि पिछले चुनाव में जो कसर रह गई है, वाे इस बार नहीं रहनी चाहिए. इसलिए मैंने प्राण पण से काम किया. रात को दो घंटे ही सोता था.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

देखें ये वीडियो…

 

ADVERTISEMENT

‘मेरे बारे में मैं कोई फैसला नहीं करता’

शिवराज ने कहा- ‘मेरे बारे मैं कोई भी फैसला मैं नहीं करता हूं, पहले भी नहीं किया, अभी भी नहीं किया, आगे भी नहीं करूंगा, पार्टी करेगी. मुख्यमंत्री से मैंने आग्रह किया कि मुझे सरकारी जमीन दें ताकि मैं पेड़ लगा सकूं, मैं काम को जारी रख सकूं. पर्यावरण कहने ही नहीं करने की चीज है.’ दिल्ली न जाने की बात पर बोले उस दिन सन्दर्भ था कि बाकि दिल्ली में है आप जाएंगे क्या उस पर मैंने कहा, ये बहुत घटिया सोच है कि लोग पूछ रहे मैं कहा रहूंगा. अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना समझूंगा, इसलिए मैं दिल्ली नहीं गया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: ‘लाड़ली बहना योजना’ चलेगी या नहीं! नए CM मोहन यादव का हैरान करने वाला बयान

आज संतोष है कि बीजेपी की सरकार बनी: शिवराज

‘मुझे संतोष है कि 2023 में बीजेपी की सरकार बनी. मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है. केंद्र और राज्य की योजना के कारण जिसमें लाडली बहन योजना जबरदस्त है. मैंने पूरा अपने आप को प्रदेश के विकाश के लिए झोंका. महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट का जरिया नहीं है. मैंने कभी नहीं सोचा की सीएम बनूंगा, ये बीजेपी ही है जो साधारण कार्यकर्ता को मौका देती है. जनता से मेरे परिवार के रिश्ते रहे है. ये रिश्ता टूटने नहीं दूंगा, जनता ही मेरे लिए सब कुछ है. मैं पीएम और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. प्रदेश नेतृत्व का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. जनता का अपने हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.’

ये भी पढ़िए: लाड़ली बहना योजना को लेकर नए CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा खुलासा, क्या बहनों को मिलेगी राहत

‘लाड़ली बहना योजना की केस स्टडी होनी चाहिए’

‘लाडली बहन योजना का केस स्टडी होना चाहिए. एक कार्यकर्ता की भूमिका है मेरी. जो भी पार्टी काम देगी वो करूंगा. लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी, मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा. आज मुझमें एक संतोष का भाव है. 2003 में भारी बहुमत से जीती थी, उनका तिरंगा यात्रा वाला प्रकरण हुआ, उन्होंने पद छोड़ा तो गौर जी ने सरकार चलाई, इसके बाद मैंने सरकार संभाली, 2008, 2013 में हमने सरकार बनाई. 2018 में हमें वोट मिले थे, लेकिन इस बार हमने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है. मुझे बेहद संतोष है कि ये सरकार, जिसे 48 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, अब तक का सबसे ज्यादा. वो सरकार मैं बनाकर जाऊंगा.’

ये भी पढ़िए: मोहन यादव के साथ कितने विधायक ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ, इसको लेकर आ गई बड़ी जानकारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT