कांग्रेस अपने विधायकों को लुटने से बचा नहीं पाई, वो किस मुंह से हमें… अखिलेश का पलटवार
ADVERTISEMENT
MP Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर जिले के बुधनी सीट में प्रचार करने पहुंचे हैं. यहां से उनके प्रत्याशी मिर्ची बाबा हैं. यहां पर पहुंचकर उन्होंने मां नर्मदा का पूजन किया है. MP Tak से बातचीत के दौरान कमलनाथ के मध्य प्रदेश में सपा को वोट देना, वोट को बर्बाद करना है. इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि लोकतंत्र में ये भाषा नहीं हो सकती है.’
अखिलेश ने कहा- “आप वोट मत दीजिए आप अपनी पार्टी की उपलब्धियां बताइए. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि जो समाजवादियों की उपलब्धि रही है वह जनता को बताएं.” उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- “कांग्रेस अपने विधायकों को नहीं बचा पाई थी. उनके विधायकों को लूट लिया था बीजेपी ने. कहीं ऐसा ना हो चुनाव आते-आते बीजेपी के लोग वोट लूट लें. उनके विधायक लूट लें. इसलिए उन्हें ज्यादा चिंता बीजेपी की होनी चाहिए. रणनीति होना चाहिए कि पूरा वोट कैसे पड़ जाए जिससे बीजेपी हट जाए.”
कोई किसी का एजेंट नहीं होता है: अखिलेश
कांग्रेस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में बीजेपी का एजेंट बताया है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- कोई किसी का एजेंट नहीं होता है. उनके विचार कुछ हैं, जिससे बहुत लोग सहमत नहीं हैं. स्वामी प्रसाद के एक्शन पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह हमारे मध्य प्रदेश की नहीं उत्तर प्रदेश की बात है. उत्तर प्रदेश में हम लोग तय करेंगे. लेकिन उससे पहले जरूरी बात यह है की जातीयगणना हो, आबादी के हिसाब से हक सम्मान मिले. 27 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने क्यों कहा जातीय जनगणना की मांग ‘चमत्कार’? राहुल के ‘एक्स-रे’ का उड़ाया मजाक
एमपी में पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी सपा
अखिलेश लक्ष्मी पूजा करते हैं और स्वामी प्रसाद मौर्य लक्ष्मी पर विवादित बयान दे रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मी, भगवान हमारा देश कितना कमाल का है. कल हमने लक्ष्मी की पूजा की और उसके बाद कृष्ण भगवान ने उंगली पर गोवर्धन उठाया. गोवर्धन क्यों उठाया इंद्र के अहंकार को तोड़ने के लिए. एक तरफ तो आप पूजन-पाठ बढ़ा रहे हो वही भगवान का अहंकार कैसे कम हो तो भगवान यह भी हमें बता रहे हैं. यह हमारा विचार और धर्म में इसी तरह चलता रहता है. हजारों साल से सारी ये चीजें चल रही है. हजारों साल से इस तरह के मतभेद, विचार चल रहे हैं, जिसका रास्ता ऐसे नहीं निकलेगा जब निकलेगा तभी जातीय गणना होगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इंडी गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा है गठबंधन लेकिन अभी के टाइम में नहीं है. मध्य प्रदेश में इस बार भी सपा पहले से ज्यादा सीटेगी जीतेगी.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के किले को 46 साल से नहीं भेद पाई है बीजेपी, शाह बोले- अबकी बार जिता दो
समाजवादी पार्टी तीसरे विकल्प बनेगी!
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा- सपा का मानना है कि तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादियों को मौका दिया जाए. मैं कई विधानसभाओं में गया हूं कभी कांग्रेस कभी बीजेपी. कभी कांग्रेस कभी बीजेपी. अगर कोई बदलाव का रास्ता दिखला सकती है तो वो है समाजवादी पार्टी. इधर जो मौका मिला है भारतीय जनता पार्टी को… बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई बढ़ी है. किसानों को जो सुविधाएं देनी चाहिए थी वो नहीं दे पाए हैं. आज भी किसान गरीबी में है और नौजवान मजबूरी में पलायन का रास्ता अपना रहा है. नौकरी के लिए मध्यप्रदेश छोड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
हमें उम्मीद है पिछड़े, दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक सब मिलकर समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे. जो हमने नारा दिया है पीडीए ही एनडीए को हराएगा. जातीय आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले. जिस समय एक्सरे होना था. वो एक्सरे का समय था. आज सिटी स्केन है. एमआरआई मशीन है. बीमारी और बड़ी हो गई है. लड़ाई लड़नी थी उस समय. उस समय लड़ते तो समाज में इतनी बड़ी खाई नहीं होती.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP में वोटिंग से पहले ही एक सीट हार गई BSP! प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन
होशंगाबाद से पीतांबर जोशी की रिपोर्ट
इनपुट- सतना से योगीतारा
ADVERTISEMENT