अचानक राम-राम जपने लगे सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ के साथ बीजेपी में इनके भी शामिल होने की अटकलें
ADVERTISEMENT
Sajjan Singh Verma: कमलनाथ के कट्टर समर्थक नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का रंग-ढंग सब बदल गया है. सज्जन सिंह वर्मा ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम और निशान मिटाया और अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राम-राम जपने वाली पोस्ट जारी कर रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा की इस पोस्ट के जरिए संकेत दिए जा रहे हैं कि कमलनाथ अकेले ही बीजेपी में शामिल नहीं होंगे बल्कि उनके समर्थक नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
सज्जन सिंह वर्मा बीते रोज से ही लगातार बोल रहे हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ का बीजेपी में जाना अब लगभग तय हो चुका है और ऐसी परिस्थिति में सज्जन सिंह वर्मा भी वहीं जाएगा, जहां पर कमलनाथ और नकुलनाथ जाएंगे. आपको बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा देवास से विधायक और मंत्री रह चुके हैं और कमलनाथ की कोर टीम का सबसे अहम हिस्सा रहे हैं.
हालांकि सज्जन सिंह वर्मा कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में भी रहे हैं. अक्सर उनके बयानों की वजह से वे खुद मुसीबत में फंसे हैं. बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री हों या देवास के कथा वाचक सभी के साथ विवादित बयान देकर अक्सर सज्जन सिंह वर्मा कंट्रोवर्सी में बने रहते हैं. लेकिन बाद में माफी मांगकर अपने बयान से पलट भी जाते हैं.
जय श्री राम!! pic.twitter.com/qPeBURVnpx
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) February 18, 2024
ADVERTISEMENT
सज्जन सिंह वर्मा ने भी बदला सोशल मीडिया
कमलनाथ के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया. इस पर जवाब देते हुए वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नकुलनाथ के हैंडल से पंजे का निशान हटा लिया गया है तो मैंने भी पंजे का निशान हटा दिया है. उन्होंने कहा कि आगे पंजा वापस भी आ सकता है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ आज PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात? बीजेपी में शामिल होना लगभग तय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT