ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाले में कूदे KP यादव के समर्थक, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya_Scidia
Jyotiraditya_Scidia
social share
google news

Jyotiraditya Scidia News: गुना लोकसभा सीट से टिकट घोषित होने के बाद सांसद केपी यादव (KP Yadav) के समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scidia) के पाले में कूदने लगे हैं. तस्वीरें गुना (Guna) के सर्किट हाउस की हैं, जहां सांसद केपी यादव समर्थक आर एन यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते नजर आए. उनके साथ केपी यादव के सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय भी मौजूद थे. केपी यादव के समर्थकों द्वारा सिंधिया का स्वागत करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद केपी यादव समर्थक आर एन यादव को देखा ... सिंधिया बोल पड़े "कैसे हो आर.एन , पूरी तरह से लगना है". जवाब में सांसद समर्थक आर.एन यादव ने कहा "जी महाराज पूरी तरह से लगेंगे"...इस दौरान पास में खड़े सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय हाथ जोड़े खड़े रहे.

कौन हैं केपी यादव के समर्थक

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आर एन यादव जिला उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने राघोगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन उनके स्थान पर सिंधिया समर्थक हिरेन्द्र सिंह को टिकट मिला था. आर एन यादव और हिरेन्द्र सिंह के बीच विवाद भी हुआ था. बदले में यादव समाज ने प्रदर्शन किया था, जिसके चलते सिंधिया समर्थक हिरेन्द्र सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

सिंधिया VS केपी यादव

ADVERTISEMENT

बीजेपी ने मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है. केपी यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था. हालांकि अब सिंधिया बीजेपी में हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नजर नहीं आता है. सिंधिया को टिकट मिलने के बाद केपी यादव के बीजेपी छोड़ने की भी खबरें सामने आयीं, हालांकि ऐसे संकेत फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. अब केपी यादव के समर्थकों ने सिंधिया का स्वागत करके बड़ा इशारा दिया है. 

ADVERTISEMENT

केपी यादव का टिकिट कटने के बाद बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार गुना पहुंचे थे, जहां बड़ी ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT