mptak
Search Icon

MP News: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद ‘बमों की माला’ पहन विधानसभा क्यों पहुंचे कांग्रेस विधायक?

लोमेश कुमार गौर

ADVERTISEMENT

Politics On Harda Blast, MP Assembly Budget Session, MP Assembly, supplementary budget, supplementary budget 2023-24, Finance Minister, Harda Blast case,
Politics On Harda Blast, MP Assembly Budget Session, MP Assembly, supplementary budget, supplementary budget 2023-24, Finance Minister, Harda Blast case,
social share
google news

Politics On Harda Blast: हरदा के हुए बम धमाके की गूंज ने मध्य प्रदेश की विधानसभा (Vidhansabha) तक जा पहुंची है. हरदा हादसे (Harda Blast) को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. हरदा विधायक आरके दोगने सुतली बमों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हरदा विधायक आरके दोगने (RK Dogne) ने भाजपा (BJP) पर आरोपियों के संरक्षण का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं भाजपा ने उनके इस कृत्य को अमानवीय बताया है.

हरदा विधायक आरके दोगने जब बमों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे तो हर कोई देखकर भौचक्का रह गया. उनकी माला देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया. तब उन्होंने बताया कि जो माला पहनी है, वह सुतली बम जैसी दिख रही है, लेकिन उसमें बारूद नहीं है.

बमों की माला पहनकर पहुंचे विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई है. सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच विधायक आरके दोगने अपना विरोध प्रदर्शन करने बमों की माला पहनकर पहुंचे. हरदा में हुए भयानक विस्फोट को लेकर कांग्रेस, भाजपा सरकार के ऊपर हमलावर है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा नेताओं के संरक्षण में पटाखा फैक्टरी चल रही थी. लोगों का जीवन तबाह हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भाजपा ने कांग्रेस विधायक को घेरा

हरदा विधायक आरके दोगने के इस तरह आने को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोभनीय बताया. वहीं पूर्व मंत्री कमल पटेल ने विधायक दोगने पर ही आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं. कमल पटेल ने आरोप लगाया कि आरके दोगने के संरक्षण में ही पटाखों की फैक्टरी चल रही थी. वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है. कांग्रेस बम, आतंकवाद की जड़ है. कांग्रेस तमाशा न करें. मानवीय आधार पर सरकार की कार्रवाई में सहयोग करें. शर्मा ने कहा कि बम की माला पहनना लोकतंत्र के जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: Harda Blast: हरदा के भयंकर विस्फोट के पीछे आतंकी साजिश? उमा भारती ने किया चौंकाने वाला दावा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT