इस कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों बोला, ‘इस बार इमरती देवी को बचाने कोई नहीं आएगा’ क्योंकि…
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबले बेहद दिलचस्प हैं. जहां आपसी रिश्तेदार ही एक दूसरे के सामने कठोर प्रतिद्वंदी की तरह पेश आ रहे हैं. ऐसा ही मुकाबला हो रहा है ग्वालियर संभाग की डबरा विधानसभा सीट पर, जहां कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सुरेश राजे का मुकाबला उनकी ही समधिन इमरती देवी से है. वहीं इमरती देवी जो कमलनाथ से लेकर शिवराज कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं और सिंधिया गुट की कट्टर समर्थक रही हैं और उनके साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गई थीं.
MP Tak को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने इमरती देवी से फाइट को लेकर बड़े दावे कर डाले. सुरेश राजे का कहना है कि उपचुनाव के दौरान इमरती देवी के साथ पूरी सरकार खड़ी थी. सीएम से लेकर बड़े-बड़े मंत्री इमरती देवी को जिताने मैदान में थे लेकिन वे उपचुनाव में मेरे से हार गई थीं और इस बार भी ऐसा ही होगा.
सुरेश राजे दावा करते हैं कि इस बार तो इमरती देवी को बचाने कोई भी नहीं आएगा, क्योंकि बड़े-बड़े मंत्री भी इस समय अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे हुए हैं. इस बार इमरती देवी से उनकी फाइट आमने-सामने की होगी.
सुरेश राजे कहते हैं कि इमरती देवी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव में डबरा की जनता से ये बोला था कि आप लोग इमरती को नहीं बल्कि सिंधिया को वोट देंगे. ऐसा वे कैसे बोल सकते थे. चुनाव सिंधिया नहीं इमरती देवी लड़ रही थीं. लेकिन जनता ने सिंधिया को नकार दिया था और इस बार भी सिंधिया वही सब कर रहे हैं और इस बार भी जनता उनको नकार देगी. इसलिए सिंधिया तो हमारे सामने अब कोई चुनौती ही नहीं है.
बड़े-बड़े नेता पहले अपनी सीट बचा लें, तब तो इमरती के लिए प्रचार कर पाएंगे
सुरेश राजे तंज कसते हुए कहते हैं कि बड़े-बड़े नेताओं को इस बार बीजेपी ने ही उलझा दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर कैलाश विजयवर्गीय तक सभी चुनाव में उतार दिए गए हैं. सुरेश राजे कहते हैं कि ऐसे में ये बड़े-बड़े नेता पहले अपनी सीटें बचा लें तब तो वे इमरती देवी जैसी नेताओं के लिए चुनाव प्रचार कर पाएंगे. ये सब बड़े नेता इस बार अपनी-अपनी बचाने में लगे हैं और कोई भी इमरती देवी को बचाने नहीं आने वाला है.
ADVERTISEMENT
इमरती से नहीं है मेरा कोई रिश्ता- सुरेश राजे
सुरेश राजे बताते हैं कि इमरती देवी से मेरा सीधे कोई संबंध नहीं है और न ही कोई नजदीकी रिश्तेदारी है. समाज के नाते दूर के रिश्ते तो हर किसी के होते ही हैं. मीडिया ने मेरे और इमरती देवी के रिश्तेदारी को लेकर ज्यादा उठा दिया है लेकिन उनसे मेरा कोई नजदीकी रिश्तेदारी नहीं है. हम एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं और एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें हमारी किसी भी तरह की रिश्तेदारी आड़े नहीं आएगी.
150 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस- सुरेश राजे
सुरेश राजे दावा करते हैं कि सभी को 3 दिसंबर तक का इंतजार करना चाहिए. 3 दिसंबर को जो परिणाम आएंगे, वो सभी को चौंका देंगे. इस बार कांग्रेस 150 सीटों से बहुत आगे जाने वाली है. ओपिनियन पोल जो भी आंकड़े सामने रख रहे हैं, परिणाम उन आंकड़ों से भी बहुत आगे रहेगा. कांग्रेस बंपर जीत दर्ज करने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- शिवराज के इन मंत्रियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन! मिल रही कड़ी चुनौती, क्या बचा पाएंगे अपना किला?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT