mptak
Search Icon

BJP की लिस्ट जारी होने के बाद बदले दिग्विजय सिंह के तेवर, केपी यादव के प्रति क्यों जताने लगे सहानुभूति?

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

BJP list, Digvijay Singh, kp yadav, jyotiraditya scindhia, madhya pradesh, mp news, madhya pradesh politics, loksabha election 2024, digvijay singh statement on kp yadav, gwalior news, BJP Candidate List,
BJP list, Digvijay Singh, kp yadav, jyotiraditya scindhia, madhya pradesh, mp news, madhya pradesh politics, loksabha election 2024, digvijay singh statement on kp yadav, gwalior news, BJP Candidate List,
social share
google news

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) जारी होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. भाजपा ने 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. अब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसे लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बयान दिया. वहीं उन्होंने गुना सांसद केपी यादव के प्रति सहानुभूति जताई है, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

बीजेपी की लिस्ट जारी होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना काम किया है, हम अपना काम करेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की लिस्ट कब जारी की जाएगी तो उन्होंने कहा कि जल्द जारी करेंगे.

केपी यादव से दिग्विजय सिंह ने जताई सहानुभूति

केपी यादव का टिकट करने पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हमारी सहानुभूति केपी यादव के साथ है, जिसका टिकट कटा है. दरअसल, गुना लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिये जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “गनीमत है”. नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर की उम्र बीत गई भाजपा में, सिंधिया जी तो नए-नए आए हैं.

वह कांग्रेसी छोड़कर जाएगा…

अमित शाह द्वारा कांग्रेस के असंतुष्टों को बीजेपी में शामिल किए जाने के सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो कांग्रेसी बिना पद के और बिना पैसे के नहीं रह सकता जिसके पास कोई विचारधारा नहीं है ना कोई कमिटमेंट है वही छोड़कर जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी के बयान पर दिया ये जवाब

राहुल गांधी द्वारा बेरोजगारी पर दिए गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो स्टैटिक्स हैं, वह उन्होंने बताए हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो अन एंप्लॉयमेंट रेट है, उसकी तुलना में हमारे यहां ज्यादा है, यह कोई इनका मत नहीं है यह फैक्ट है. वहीं इंडिया गठबंधन में टूट को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अपना काम देखें, एनडीए में कितने टूट गए, एनडीए में कितने सारे थे, अकाली दल कहां गयास बाकी और कई दल उनके छोड़कर चले गए वह कहां गए.

ये भी पढ़ें: Loksabha Chunav 2024: नकुलनाथ को प्रत्याशी बताकर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने BJP को दी खुली चुनौती

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT