यशोधरा राजे सिंधिया मंच पर हुईं भावुक, लोगों से गुडबाय कहते हुए कर दिया बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ, शिवराज कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने आखिरकार चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बारे में जनता को बता दिया, वह भी बेहद भावुक अंदाज में. शिवपुरी सीट से अब तक अपराजित रहीं यशोधरा राजे ने आख़िरकार चुनाव ना लड़ने के अपने फैसले को शिवपुरी में मंच से लोगों को बता दिया. उन्होंने भरे मंच से भावुक होते हुए कहा, “मैं चुनाव को गुडबाय कहने जा रहीं हूं और मैंने हमेशा मेरी माता राजमाता राजे सिंधिया के पदचिन्हों पर चलने कि कोशिश की है और मैं शिवपुरी कि जनता को धन्यवाद देती हूं.”
शिवपुरी में गुरुवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान उन्होंने मंच से यह घोषणा की. शिवपुरी में 8 करोड़ से बनाए गए पाम पार्क में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान मंच से लोगों से अपील करके लोगों से समर्थन मांगा कि वह उनके इस निर्णय के साथ रहेंगे. उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां से मुझे प्रेरणा मिली, जिसमें उन्होंने 25 से 30 साल उनके पद चिन्हों पर चलते हुए जन सेवा की. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अब निर्णय कर लिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी.
सुनिए यशोधरा राजे ने क्या कहा?
तबीयत का हवाला दिया
मंच से अपने चुनाव न लड़ने की घोषणा करते हुए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ रही हैं. मंच से उन्होंने कहा कि अब मैं 21 साल की तो हूं नहीं, समय नए लोगों को आगे बढ़ाने का है. मेरी मां अम्मा महाराज ने भी जो राह दिखाई, अब मेरा कर्तव्य कि उसे और आगे बढ़ाऊं. चार बार कोरोना ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से परेशानी में डाला. बताा दें कि यशोधरा राजे ने पिछले दिनों अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते संगठन को पत्र लिख चुनाव न लड़ने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से यह घोषणा कर दी है. गुरुवार को शिवपुरी में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शिवपुरी गुड बाय. अब मैं चुनाव नहीं लडूंगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM शिवराज को कहीं विदाई का डर तो नहीं? आखिर क्यों बोले- ‘मैं चला गया तो बहुत याद करोगे’?
मां राजमाता सिंधिया को किया याद
शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को खेल मंत्री यशोधर राजेश सिंधिया ने किया. इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि संकल्प तो पहले ही ले लिया था कि चुनाव नहीं लड़ने वाली हूं. अम्मा के पदचिन्हों पर चलने की जो कोशिश की थी, अब नए लोगों को आगे बढ़ाने का समय है. इस तरह से अम्मा महाराज को याद करते हुए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी मां राजमाता विजया राजे सिंधिया को अपने भाषण के दौरान कई बार याद किया.
ये भी पढ़ें: BJP के इस दिग्गज नेता ने क्यों बोला- सिंधिया की मदद से शिवराज को नहीं बनना चाहिए था CM?
मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं: राजे
चुनाव लड़ने के सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे रिकवरी के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि खेलो एमपी गेम्स में व्यस्त थी, वर्ल्ड शूटिंग में व्यस्त थी, फिर लगातार चौथी बार कोरोना हो गया. जिससे मुझे रिकवरी करने का समय नहीं मिला. शिवपुरी में उनके उत्तराधिकारी के तैयार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवपुरी में मेरे पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है. पार्टी जिसे योग्य समझे उसे टिकट दे. दरअसल, राजे की न के बाद चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि उनकी विधानसभा से उनके भतीजे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश? 5 ओपिनियन पोल ने बताया बीजेपी और कांग्रेस में बेहद कांटे का मुकाबला
ADVERTISEMENT