पोस्टल-बैलेट से छेड़छाड़ के वायरल VIDEO पर नहीं थम रहा बवाल, भोपाल से लेकर दिल्ली तक गूंज

बालाघाट वायरल वीडियो मामला अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इस मामले में सीधे तौर पर बालाघाट कलेक्टर गिरीश मिश्रा को न केवल घेर रही है बल्कि उनके निलंबन की मांग पर जोर दे रही है.

JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news
JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news
social share
google news

MP Election 2023: बालाघाट वायरल वीडियो मामला अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इस मामले में सीधे तौर पर बालाघाट कलेक्टर गिरीश मिश्रा को न केवल घेर रही है बल्कि उनके निलंबन की मांग पर जोर दे रही है. इसके कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर राजधानी भोपाल समेत अब दिल्ली में पहुंच चुका है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग से बालाघाट मामले की शिकायत की है. तो वहीं कांग्रसे पीसीसी चीफ कमलनाथ अधिकारियों को ठीक से काम करने की सलाह देते नजर आए हैं.

दिल्ली में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद और गुरदीप सिंह सप्पल आयोग कार्यालय पहुंचे. यहां ज्ञापन देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें बीते 2 दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में बालाघाट वायरल वीडियो का मामला चल रहा है. जिसके बाद चुनाव आयेाग ने नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को सस्पेंड कर दिया है. तो वहीं इसके अलावा कलेक्टर ने भी पूरे मामले में स्वीकार किया है कि चूक हो गई है. यही कारण है कि कांग्रेस अब मामले को दिल्ली तक खींच लाई है.

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की कार्रवाई की मांग

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडने बताया कि “बालाघाट मामले से जुड़ा वीडियो भी हमने चुनाव आयोग को दिया है. इसमें साफ दिख रहा है कि इलेक्शन ऑफिसर यानी जो रक्षक हैं, वही भक्षक बन रहे हैं. पोस्टल बैलेट में टेम्परिंग कर रहे हैं. ये बहुत गंभीर मामला है. हम आशा और विश्वास व्यक्त करते हैं कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और चुनाव आचार संहिता का जो उल्लंघन हो रहा है, उसमें जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते दिन बालाघाट जिले के स्ट्रांग रूम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नोडल अधिकारी स्ट्रॉन्ग रूप में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत थी. कांग्रेस ने इस काम में बालाघाट में पोस्टल बैलेट पेपर नोडल अधिकारी और स्थानीय विधायक बिसेन की मिली भगत का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें; मध्य प्रदेश के इन जिलों के चुनाव परिणाम क्या बदल देंगे प्रदेश की सत्ता? जानिए ये है बड़ी वज़ह

    follow on google news