BJP की इस महिला विधायक का हो रहा जबरदस्त विरोध, टिकट देने से कार्यकर्ताओं ने कर दिया विद्रोह

Jaitpur Assembly Seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने आधे से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामों की घोषणा के साथ ही कई जगहों पर इन प्रत्याशियों के विरुद्ध विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा सीट […]

MP BJP, Shahdol News, MP Election 2023, MP Politics, Jaitpur Assembly Seat
MP BJP, Shahdol News, MP Election 2023, MP Politics, Jaitpur Assembly Seat
social share
google news

Jaitpur Assembly Seat: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने आधे से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामों की घोषणा के साथ ही कई जगहों पर इन प्रत्याशियों के विरुद्ध विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी मनीषा सिंह को टिकट देने के बाद कार्यकर्ता विद्रोह पर उतर आए हैं. जिला पंचायत की उपाध्यक्ष फूलमती सिंह ने प्रत्याशी को बाहरी और निष्क्रिय बताते हुए उसे हटाने की मांग की है.

गौरतलब है कि भाजपा ने शहडोल जिले के दो सीटों के वर्तमान विधायकों की सीटों की आपस में अदला बदली कर दी है. जैतपुर से विधायक मनीषा सिंह को जयसिंहनगर और जयसिंहनगर के विधायक जय सिंह मरावी को जैतपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के आरोप हैं कि जैतपुर से विधायक मनीषा सिंह निष्क्रिय हैं. वहीं दूसरी तरफ पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह मनीषा सिंह का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि मनीषा सिंह की जगह जैतपुर विधानसभा से भाजपा इस बार किसी और को मौका देगी. लेकिन मनीषा सिंह को जैतपुर से तो टिकट नहीं दी गयी बल्कि जयसिंहनगर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. पार्टी के इस फैसले का विरोध करने वालों का कहना है कि जो प्रत्याशी जैतपुर की लिए अयोग्य था वो जयसिंहनगर के लिए योग्य कैसे हो गया?

पार्टी से थी टिकट की उम्मीद, हमको किया निराश- फूलमती सिंह

जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलमती सिंह ने कहा कि जैतपुर विधानसभा की जनता मनीषा सिंह के क्रियाकलापों से नाराज़ है. अब प्रत्याशी के अदला बदली से जयसिंह नगर की जनता ने भी विरोध शुरू कर दिया है. मुझे पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. अब टिकट पर विचार नहीं किया गया तो बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको बता दें कि जयसिंहनगर विधानसभा सीट शहडोल जिले की महत्वपूर्ण सीट है. शहडोल जिला मुख्यालय भी इसी विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत को लेकर क्या कहती है शिवपुरी की जनता, तेजी से बदले यहां के समीकरण

    follow on google news