इस बड़े नेता ने बताया कमलनाथ ने कितनी सीटों के टिकट कर दिए फाइनल, फिर लिस्ट पर सस्पेंस क्यों?
MP Election: बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब सिर्फ कांग्रेस ही वो पार्टी रह गई है, जिसके उम्मीदवारों की पहली सूची अब तक नहीं आ सकी है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे उम्मीदवारों की सूची सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में या फिर अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में जारी […]

MP Election: बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब सिर्फ कांग्रेस ही वो पार्टी रह गई है, जिसके उम्मीदवारों की पहली सूची अब तक नहीं आ सकी है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे उम्मीदवारों की सूची सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में या फिर अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में जारी करेंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अनुसार पीसीसी चीफ कमलनाथ लगभग 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर चुके हैं. लेकिन उनके नामों की घोषणा करने से बचा जा रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है और क्या है इसके पीछे की वजह, इसे जानने के लिए MP Tak ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत से बात की तो उन्होंने भी इसकी पुष्टि की.
रामनिवास रावत का कहना है कि पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगभग 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर चुके हैं. ये वे नाम हैं, जिन पर न सिर्फ पार्टी आलाकमान की रजामंदी है बल्कि कांग्रेस की लोकल बॉडी और संबंधित विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न समितियों के बीच भी एक आम सहमति है.
यानी स्पष्ट है कि कांग्रेस में कम से कम अब तक 65 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद या कंफ्यूजन नहीं है. लेकिन ये 65 उम्मीदवार कौन हैं और कांग्रेस किन विधानसभा सीटों पर उनको लड़ाने जा रही है, इसका खुलासा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत भी करते से बचते हैं. पूर्व विधायक राम निवास रावत साफ कहते हैं कि घोषणा तो कमलनाथ ही करेंगे और उनके पास सभी अधिकार सुरक्षित हैं.
कांग्रेस कर रही बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत एमपी तक को बताते हैं कि हम लोग इंतजार कर रहे हैं कि बीजेपी की दूसरी सूची भी आ जाए. पहली सूची जारी की थी, तब 39 नामों में से 12 पर विद्रोह हो गया. हम देखना चाह रहे हैं कि बीजेपी की दूसरी सूची में ऐसे कितने नाम हैं, जिन्हें लेकर उनकी पार्टी के अंदर किसी तरह का कोई असंतोष है. ये तय है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह तक आ सकती है. उससे पहले नहीं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस क्यों नहीं कर रही अभी उम्मीदवारों की सूची जारी, इस बड़े नेता ने कर दिया खुलासा