उज्जैन रेप केस: होश आने पर पीड़ित मांग रही स्कूल ड्रेस, कांग्रेस ने दिया दिल्ली में ईलाज का ऑफर

Ujjain Rape Case: उज्जैन में नाबालिग से रेप के मामले में मध्य प्रदेश में सियासत लगातार जारी है. कांग्रेस सीएम शिवराज पर इस केस के बहाने लगातार हमलावर है. इंदौर के एमवाय अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है. जहां पर शुक्रवार को कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बच्ची से मिलने अस्पताल […]

Ujjain Rape Case Victim demands school dress Congress offers treatment Delhi
Ujjain Rape Case Victim demands school dress Congress offers treatment Delhi
social share
google news

Ujjain Rape Case: उज्जैन में नाबालिग से रेप के मामले में मध्य प्रदेश में सियासत लगातार जारी है. कांग्रेस सीएम शिवराज पर इस केस के बहाने लगातार हमलावर है. इंदौर के एमवाय अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है. जहां पर शुक्रवार को कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने बेटी और उनके परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद के बारे में बताया, साथ ही दिल्ली या गुड़गांव में इलाज कराने का ऑफर भी दिया.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”5-6 बातें सामने आई हैं. कल जब मैं आया तो शिवराज सिंह चुप थे. इस रहस्यमयी चुप्पी का राज क्या है? आप यहां उनसे मिलने क्यों नहीं आए? सच क्या मध्य प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं. जब तक मध्य प्रदेश में भाजपा सीएम का शासन रहेगा तब तक वे असुरक्षित रहेंगी. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने फैसला किया है कि पार्टी की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. हम करेंगे परिवार को जो भी मदद चाहिए, वह भी करें. लेकिन सीएम को सामने आकर जवाब देना चाहिए.”

5 लाख की आर्थिक मदद करेगी कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा कि मैंने डॉक्टरों से बच्ची के संबंध में जानकारी हासिल की है,और बेहतर इलाज के लिए बच्ची को दिल्ली, गुडगांव या अन्य शहर ले जाने की राय भी दी बच्ची की सर्जरी की गई है. उसकी हालात में फिलहाल सुधार है लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि सतना की बच्ची के साथ उज्जैन में हुई दरिंदगी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी चुप्पी साधे हुए हैं.

बच्ची को न्याय दिलाने तो दूर पुलिस अब तक उसके परिजनों तक भी नहीं पहुंच सकी है. वही कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बच्ची के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: उज्जैन रेप केस: पीड़ित बच्ची को लेकर थाने के टीआई ने कर दिया ये ऐलान, लोग कर रहे तारीफ

सुनिए सुरजेवाला ने क्या कहा..?

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

इस घटना ने भारत माता के सीने को छलनी किया: सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे इंदौर के MTH हॉस्पिटल जहां उज्जैन में दुष्कर्म का शिकार हुई 12 वर्षीय नाबालिक बच्ची के हाल-चाल जाने, जहां उन्होंने उज्जैन में हुई इस विभत्स घटना को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से चर्चा में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी वीभत्स घटना पहले कभी नही हुई, भारत माता के सीने को छलनी कर दिया. उन्होंने कहाकि दुर्भाग्य यह है कि इतनी बड़ी घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुप्पी साधे हैं.

ये भी पढ़ें- दरिंदगी की शिकार 12 साल की बच्ची फटे कपड़ों में सड़क पर घूमती रही, CCTV में दिखा ये शर्मनाक सच

सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार और पुलिस यह कहती रही कि यह बालिका भिखारी है. पर यह साफ हो गया यह बालिका स्कूल की छात्रा थी और स्कूल की ड्रेस पहनी थी और अभी बार-बार होश जब आता है तो इलाज करने वाले मुझे डॉक्टरों ने बताया वह स्कूल की ड्रेस मांगती है तो जब ऐसा था. उसे भिखारी कहकर पूरे मामले को रफा-दफा करने का षड्यंत्र भाजपा सरकार क्यों कर रही है?

ये भी पढ़ें: उज्जैन: निर्भया जैसी वारदात, 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत फिर सड़क पर फेंका

उज्जैन रेप केस: ये है पूरी घटना

बता दें कि 25 सितंबर को लड़की बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी. उसके कपड़े खून से सने हुए थे. बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही. वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई. फुटेज में ही बच्ची 5 ऑटो ड्राइवर के साथ दिखी है. पुलिस ने पहले बच्ची की उम्र 12 साल बताई थी. हालांकि FIR कॉपी में उम्र 15 साल दर्ज है. SP सचिन शर्मा ने बताया कि पीड़ित सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है. 24 सितंबर को घर से गायब हुई थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज है.

उज्जैन में हैवानियत की शिकार हुई 12 वर्ष की पीड़िता सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है. दलित समुदाय से संबंध रखने वाली पीड़िता स्कूल यूनिफॉर्म में घर से निकली थी. इसी यूनिफॉर्म को लेकर ही उज्जैन पुलिस पीड़िता के परिजन तक पहुंचने में कामयाब रही है.

ये भी पढ़े: उज्जैन रेप केस: पुलिस की गिरफ्त से भागने लगा ऑटो ड्राइवर, यही निकला मुख्य आरोपी

    follow on google news