अटेर सीट पर ऐसा क्या हुआ कि दोबारा वोटिंग कराने की आई नौबत, जानिए इनसाइड स्टोरी
मध्य प्रदेश का पहला पाेलिंग स्टेशन है भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट का किशूपुरा पोलिंग 71, जहां पर वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत मंत्री अरविंद भदौरिया ने की थी, यहां से कांग्रेस ने हेमंत कटारे को फिर से मैदान में उतारा है. यहां चुनाव आयोग पुर्न मतदान करा रहा है.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश का पहला पाेलिंग स्टेशन है भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट का किशूपुरा पोलिंग 71, जहां पर वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत के बाद पुर्न मतदान किया जा रहा है. रिपोल शुरू हो चुका है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है. भाजपा प्रत्याशी और मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने किशूपुरा पोलिंग पर वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की थी.
मंत्री भदौरिया ने चुनाव आयोग और पुलिस को एक वोटिंग में गड़बड़ी का एक वीडियो भी सौंपा था, जिसमें गड़बड़ी दिखाई गई थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने के निर्देश दिए थे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी.17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस दौरान भिंड और मुरैना में काफी बवाल देखने को मिला था. यहां कई जगह हिंसा, मारपीट, पथराव और बलवा की घटनाएं हुई थी.

ये भी पढ़ें: MP: प्रत्याशियों को सता रही EVM की चिंता, इसलिए दिन-रात कर रहे स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी
VIDEO में वोटिंग में साफ दिखी थी गड़बड़ी
एसपी असित यादव ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो ऐसा सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति 2 या 3 वोट एक्ट्रा डालते हुए दिखा था. इस मामले में जो आरोपी हैं उनमें 2 लोग नामजद हैं, जिनपर एफआईआर हुई है. 2 लोग अज्ञात हैं. जो नामजद हैं. उन्हें पुलिस जल्दी से जल्दी अरेस्ट करेगी. अटेर विधानसभा के किशूपुरा पोलिंग 71 पर रीपोलिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस नेता को मौत के बाद मिलेगा इंसाफ’ पुलिस के इस आश्वासन के बाद खत्म हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें...
देखिए वीडियो…
0 seconds of 0 secondsVolume 90%Press shift question mark to access a list of keyboard shortcutsKeyboard ShortcutsShortcuts Open/Close/ or ?Play/PauseSPACEIncrease Volume↑Decrease Volume↓Seek Forward→Seek Backward←Captions On/OffcFullscreen/Exit FullscreenfMute/UnmutemDecrease Caption Size-Increase Caption Size+ or =Seek %0-9
ऐसे रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
एसपी ने बताया प्रशासन की तरफ से पूरा बल लगाया है. आठ-आठ घंटे की शिफ्ट है. इसके अलावा जो गार्ड है, 8 कॉन्स्टेबल रहेंगे, संबंधित सीएसपी और एडीशनल एसपी को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. बता दें कि प्रदेशभर में 17 नवंबर को वोटिंग की गई थी. इस दौरान कई जगहों पर बवाल और हिंसा की खबरें भी सामने आयीं थी. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, इससे पहले अटेर के इस पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.