Amarwada by-election: यदि ये चुनाव हारे तो कमलनाथ की मध्यप्रदेश में राजनीति हो जाएगी खत्म? दांव पर लगी इज्जत
ADVERTISEMENT
Amarwada by-election: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव हो गया. मतदान लगभग शांतिपूर्ण हुआ. मतदान के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि कांग्रेस इस चुनाव को भी हार जाती है तो क्या मध्यप्रदेश में कमलनाथ की राजनीति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इस चुनाव के परिणामों पर कमलनाथ की इज्जत दांव पर लगी है.
Amarwada by-election: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव हो गया. मतदान लगभग शांतिपूर्ण हुआ. मतदान के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि कांग्रेस इस चुनाव को भी हार जाती है तो क्या मध्यप्रदेश में कमलनाथ की राजनीति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इस चुनाव के परिणामों पर कमलनाथ की इज्जत दांव पर लगी है.
दरअसल छिंदवाड़ा कभी कमलनाथ का गढ़ हुआ करता था. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को यहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद से कमलनाथ कई बार भावुक होकर छिंदवाड़ा की जनता से पूछ चुके हैं कि आखिर उनसे क्या गलती हुई जो क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया.
वहीं अब अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी जहां से कभी कमलनाथ के करीबी कमलेश शाह ही विधायक हुआ करते थे लेकिन उन्होंने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया और फिर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ये उपचुनाव हुआ और बीजेपी इस उपचुनाव में भी कमलेश शाह को ही अपना उम्मीदवार बनाकर उतार दिया. ऐसे में अब कमलनाथ के लिए ये इज्जत का मामला बन गया है कि कांग्रेस का उम्मीदवार यहां से चुनाव जीते. लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो ये कमलनाथ की राजनीति के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर देगा. अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम 13 जुलाई को सामने आएंगे. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT