छतरपुर में आरोपी की कोठी पर चला बुलडोजर तो कांग्रेस ने जता दिया विरोध, अब सिंधिया ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
ADVERTISEMENT
Jyotiraditya Scindia on Congress: ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि हर जनकल्याण के कदम का कांग्रेस विरोध करेगी, क्योंकि कांग्रेस ही जनविरोधी है. उनका डीएनए ही ये बन चुका है. सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे हैं और जब उनसे पत्रकारों ने छतरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो करारा जवाब दिया है.
Jyotiraditya Scindia on Chhatarpur Case: छतरपुर के कोतवाली में पुलिस पर पथराव के बाद आरोपियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध कर रही है. अब इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि हर जनकल्याण के कदम का कांग्रेस विरोध करेगी, क्योंकि कांग्रेस ही जनविरोधी है. उनका डीएनए ही ये बन चुका है. सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे हैं और जब उनसे पत्रकारों ने छतरपुर में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो करारा जवाब दिया है.
सिंधिया ने कहा- चाहे यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध हो, जो लोग सामान्य मानवीय लोगों पर अत्याचार करते हैं. उस पर बुलडोजर चलता है तो क्या कांग्रेस सारे अत्याचारियों के पक्ष में हैं. उनकी वकालत करेगी, जैसे सारे भ्रष्टाचारियों की वकालत करती है. यही कांग्रेस का चरित्र है. जो अब जनता के सामने एक्सपोज हो गया है.'
'भ्रष्टाचारियों की वकालत करना, अत्याचारियों की वकालत करना, जो महिलाओं के विरुद्ध अत्यचार करे. उस पर अत्याचार करना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक से आप देख लो, जहां-जहां कांग्रेस की सरकार हैं, वहां पूर्ण रूप से अत्यचार का ही शासन और जहां न्याय का शासन चल रहा है. वहां कांग्रेस का विरोध करना ही कांग्रेस की दुर्गति का कारण है.'
विपक्ष का काम ही है देश को गड्ढे में ले जाकर छोड़ना: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की तारीफ की, लेकिन विपक्ष पर जमकर हमला बोला, कहा- विपक्ष का काम ही है विरोध का, विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सिंधिया ने बताया सबसे बेहतरीन. उन्होंने कहा कि सरकार का कॉन्ट्रिब्यूशन 14% इस पेंशन स्कीम में किया.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ये भी पढ़ें: MP Politics: कर्ज के दलदल में फंस रही मोहन सरकार? कमलनाथ ने जमकर बोला हमला
विपक्ष के कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर 10% से आगे पैसा नहीं बढ़ाया. विपक्ष के राज्यों का कथनी और करनी में अंतर. प्रधानमंत्री ने जो कैबिनेट में यूनिफाइड पेंशन की पारित किया है. उसको विपक्ष के राज्य क्यों पारित नहीं कर रहे. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आज जो चिल्ला-चिल्ला ओपीएस कह रहे हैं. हिमाचल और कर्नाटक में क्यों ओपीएस लागू नहीं किया?
सिंधिया ने कहा- जनता को आपने कहा था ओपीएस लागू करने का लेकिन आपने ओल्ड पेंशन स्किम क्यों नहीं लागू की. केंद्रीय मंत्री ने यूनिफाइड पेंशन के बहाने सीधे तौर पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा- बीजेपी कामदारों की सरकार है, नामदारों की सरकार नहीं है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के बुलडोजर एक्शन पर प्रियंका गांधी ने खड़े किए सवाल, याद दिलाया संविधान
रीजनल इंडस्ट्री को लेकर ये बोले सिंधिया?
सिंधिया सोमवार को सुबह ग्वालियर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. सिंधिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव परसों यानि 28 अगस्त को हैं, इसके पहले हमारी जूम मीट पर मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा हुई है, मुख्यमंत्री जी स्वयं ग्वालियर आए थे, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर बड़ी उत्सुकता है."
ADVERTISEMENT
'मुझे विश्वास है कुछ अच्छे निर्णय उस दिन लिए जाएंगे. ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं और निर्णय होंगे. 48 घंटे का समय है. थोड़ा इंतजार करिए. बहुत सारी संभावना है. हमारा संभाग दिल्ली का एक काउंटर मैग्नेट बन सकता है. मैं यह समझता हूं कि हमारे संभाग में जो संभावनाएं हैं, शायद किसी और क्षेत्र में इतनी संभावनाएं हों.'
इन क्षेत्रों में खास तौर से संभावनाएं
केवल उद्योग आदि के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कृषि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में, पर्यटन के क्षेत्र में जैसे मुख्यमंत्री जी ने कहा- हमारे मक्के और एडिबल ऑयल किस क्षेत्र में, इथेनॉल के प्रोडक्शन के क्षेत्र में, बहुत सारी संभावनाएं धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में, और मुझे विश्वास है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री जी के साथ बढ़ेगा.'
ये भी पढ़ें: कैसे बना हाजी शहजाद अली का करोड़ों का साम्राज्य? किस पूर्व मुख्यमंत्री पर चलाईं थी गोलियां?
ADVERTISEMENT