BJP के इस पूर्व मंत्री के तेवर देखिए, जबलपुर में CSP को बोला, 'क्राइम कंट्रोल कर लो, वरना मैं थाने में घुसकर मारता हूं'

धीरज शाह

ADVERTISEMENT

Jabalpur News: बीजेपी के पूर्व मंत्री हैं अंचल सोनकर जो बीते रोज जबलपुर में पुलिस अफसरों पर हेकड़ी जमाते हुए देखे गए. गुस्सा इतना था कि सीएसपी को ही बोल दिया कि तुम्हारे थाने में क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो पुलिस को थाने में घुसकर मारेंगे.

social share
google news

Jabalpur News: बीजेपी के पूर्व मंत्री हैं अंचल सोनकर जो बीते रोज जबलपुर में पुलिस अफसरों पर हेकड़ी जमाते हुए देखे गए. गुस्सा इतना था कि सीएसपी को ही बोल दिया कि तुम्हारे थाने में क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो पुलिस को थाने में घुसकर मारेंगे.

BJP के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में BJP नेता CSP को कहते नजर आ रहे हैं कि आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा. मैं थाने में घुसकर मारता हूं. दरअसल गुरुवार को राकेश गोटिया नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में थाने का घेरान करने बीजेपी नेता अंचल सोनकर पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने सीएसपी राजेश राठौर को कहा कि थाना सुधार लो.  वरना मैं थाने में घुस कर मारता हूं. बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

वहीं इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने इस पर आपत्ति जताई है और इसे बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का मानसिक विकार बताया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अब पुलिस को भी धमका रहे हैं. कुल मिलाकर इस पूरे एपिसोड में पुलिस की खास किरकिरी हुई है, क्योंकि सीएसपी न सिर्फ बीजेपी के पूर्व मंत्री की धमकी को सहन कर रहे थे बल्कि सर-सर करके उन्हें भरोसा दे रहे थे कि वे थाना सुधार लेंगे. पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ये क्या हो गया, संसद में अपनी ही सरकार पर क्यों खड़े किए सवाल? देखें VIDEO

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT