mptak
Search Icon

Madhviraje Scindia News: राजमाता की याद में भावुक हुआ सिंधिया परिवार, प्रियदर्शिनी सिंधिया नहीं रोक पाईं आंसू

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Scindia News updates: Gwalior में रविवार शाम राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूरा सिंधिया परिवार काफी इमोशनल नजर आया.

social share
google news

Madhviraje Scindia News: ग्वालियर में रविवार शाम राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस भजन संध्या में कई दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा सिंधिया परिवार काफी इमोशनल नजर आया. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया कई बार आंसू पोछती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

प्रियदर्शिनी नहीं रोक पाईं आंसू

भजन संध्या में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और बेटा महान आर्यमन सिंधिया के साथ बैठे थे. बहन चित्रागंधा भी उनके साथ बैठी नजर आईं. इस दौरान पूरा परिवार बेहद इमोशनल हो गया.  प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की आंख से बार-बार आंसू छलक रहे थे. वहीं सिंधिया भी काफी भावुक नजर आए. पत्नी प्रियदर्शिनी ने उन्हें ढांढस बंधवाया.

राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज

ग्वालियर के छतरी मैदान में आयोजित भजन संध्या में दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक विपिन वापना और उल्का वापना ने भजन गाकर राजमाता को श्रद्धांजलि दी. बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि भजन संध्या में पहुंचे थे. राजनीतिक जगत से भी कई लोग पहुंचे थे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भजन संध्या में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

चुनाव प्रचार छोड़ राजमाता के पास पहुंची थीं प्रियदर्शिनी

गौरतलब है कि ग्वालियर के सिंधिया घराने की राजमाता माधवीराजे सिंधिया का 15 मई को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी लंबे समय से तबियत खराब थी. बहू प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया गुना में चुनाव प्रचार बीच में छोड़ अपनी राजमाता के पास पहुंची थीं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान दिल्ली पहुंच गए थे. माधवीराजे सिंधिया को वेंटिलेटर पर रखा गया था, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: सिंधिया को मानती हूं बेटा, नहीं खलने दूंगी माता-पिता की कमी, जय विलास पहुंची उमा भारती का बड़ा बयान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT