शिवराज सिंह चौहान लोकसभा में राहुल गांधी पर ऐसे तमतमाए कि देखता रह गया पूरा सदन, क्या था मामला?

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shivraj on Rahul Gandhi: संसद में चल रहे मानसून सत्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ऐसा करारा जवाब दिया कि पूरा सदन और सांसद देखते रह गए.

social share
google news

Shivraj Singh Chouhan Angry in Parliament: संसद में चल रहे मानसून सत्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ऐसा करारा जवाब दिया कि पूरा सदन और सांसद देखते रह गए. आपको बता दें कि संसद में किसानों को एमएसपी नहीं देने, कर्जा माफी और किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेर रहे थे, तभी कृषि मंत्री शिवराज राहुल गांधी पर ऐसे नाराज हुए कि सदन देखता रह गया. 

दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को एक-एक मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरना शुरू किया और इस दौरान राहुल ने किसानों और एमएसपी के मुद्दे पर भी दमदार तरीके से बात रखी. इस दौरान सदन में मौजूद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए. शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर गलत बयानबाजी का आरोप लगा दिया. शिवराज ने कहा- राहुल गांधी सदन को गुमराह कर रहे हैं. सारी खरीद एमएसपी पर की जा रही है और अगर नहीं हो रही है तो राहुल गांधी इसका सबूत सदन में पेश करें.

ये भी पढ़ें: Rahul vs Shivraj: संसद में किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी पर भड़के शिवराज, पहली बार सदन में दिखे गुस्सा

यह भी देखे...

राहुल बोले- मैं कानूनी रूप से किसानों को MSP देने की बात कर रहा हूं

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा, "देश के किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, पर सरकार कह रही है कि हम नहीं देंगे." नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'विपक्ष के नेता को सदन में खड़े होकर झूठ नहीं बोलना चाहिए कि सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे रही. मोदी जी की सरकार किसानों को फसलों की लागत पर एमएसपी की सुविधा मुहैया करवा रही है."

इस पर राहुल गांधी ने कृषि मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि 'मैं किसानों कानूनी रूप से एमएसपी की गारंटी देने की बात कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें: MP में दिखा शिवराज का जलवा, सभा में आई भीड़ ने किया कुछ ऐसा कि हाथ जोड़ घुटनों पर बैठ गए कृषि मंत्री

    follow on google news