शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में राहुल गांधी को सीधे कर दिया चैलेंज, फिर कह दी ये बड़ी बात

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj on Rajyasabha: राज्यसभा में सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से दहाड़े और सीधे राहुल गांधी को चैलेंज कर दिया. उन्होंने राहुल गांधी के सोनीपत दौरे का जिक्र किया और कहा कि कुछ नेता खेत में किसानों के बीच रील बनाने के लिए पहुंच जाते हैं.

social share
google news

Shivraj on Parliament: राज्यसभा में सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से दहाड़े और सीधे राहुल गांधी को चैलेंज कर दिया. उन्होंने राहुल गांधी के सोनीपत दौरे का जिक्र किया और कहा कि कुछ नेता खेत में किसानों के बीच पहुंच जाते हैं, सिर्फ रील बनवाने और मैं असली किसान का बेटा हूं."

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कांग्रेस किसान कल्याण और कृषि विकास से जुड़ी चर्चा पर जोरदार तरीके से बात रखी. इस चर्चा में उन्होंने पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक को लपेट लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- "कांग्रेस के दिल में कभी किसान नहीं रहे. लाल किले की प्राचीर से नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव जी ने किसान कल्याण और कृषि विकास पर ज्यादा चर्चाएं नहीं की, ज्यादातर साल तो नाम भी नहीं लिये."

कांग्रेस की सरकारों ने किसानों पर गोलियां चलाई

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस किस मुंह से किसान की बात करती है. तत्कालीन कांग्रेस की राज्य सरकारों में किसानों पर गोलियां चलवाई गई, जिसमें कई किसानों की जान गई. चौहान ने कहा, 1986 में जब कांग्रेस की सरकार बिहार में थी तब 23 किसानों की मौत गोलीबारी में हुई थी. 1988 में दिल्ली में इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों पर गोलियां चलाई गई, उसमें 2 किसान मारे गए. 1988 में मेरठ में किसानों पर फायरिंग की गई, जिसमें 5 किसानों की मौत हो गई. 23 अगस्त 1995 में हरियाणा में गोलियां चलाई गई, जिसमें 6 किसान मारे गए. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

12 जनवरी 1998 में मध्य प्रदेश के मुलताई में किसानों पर गोली चलाई गई, जिसमें 24 किसान मारे गए. आंध्रप्रदेश में 2010 में 9 किसान मारे गए. कांग्रेस किसान विरोधी है ये केवल किसान हितैषी बनने का ढोंग करते हैं.

राहुल गांधी को कहा- खेतों में रील बनाने जाते हैं...

तत्कालीन कांग्रेस की राज्य सरकारों में हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, मेरठ में किसानों पर गोलियां चलीं. राहुल गांधी रीयल दिखने के लिए कैमरामेनों के साथ खेत में रील बनाने जाते हैं. प्राकृतिक खेती और डिजिटल कृषि मिशन हमारी सरकार का लक्ष्य है. मोदी जी के नेतृत्व में कृषि निर्यात लगातार बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENT

CM मोहन यादव का निर्देश, हफ्ते में दो दिन भोपाल में रहेंगे BJP विधायक, जानें इसके पीछे की वजह

किसानों को लेकर हमारा विजन 

- किसानों को डिजिटल आइडेंटिटी दी जा रही है, सरकार मिशन के तौर पर काम कर रही है.
- फसलों के विविधीकरण पर काम किया जा रहा हैं.
- प्राकृतिक खेती हमारे प्रधानमंत्री जी का विजन है.
- लैब रिसर्च को लैंड तक ले जाना हमारा विजन है.
- वन हेल्थ अप्रोच पर हम काम कर रहे है, जो मानव पशु पौधे और पर्यावरण स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को उजागर करता है.
- हमारा मंत्रालय बीज की 1500 से ज्यादा नई किस्म तैयार कर रहा हैं.
- 18 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 100 एक्सपोर्ट ओरिएंटेड बागवानी क्लस्टर विकसित किए जाएंगे.
- आधुनिक पोस्ट हार्वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.40 करोड़ का अभूतपूर्व निवेश कर रहे है.
- ई नाम 2.0 का शुभारंभ और अतिरिक्त 1500 मंडियों का एकीकरण का काम किया जा रहा है.
- 6800 करोड रुपए के निवेश के साथ हम तिलहन मिशन की शुरुआत कर आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
- बहुआयामी अप्रोच के माध्यम से बीज क्षेत्र के विकास पर जोर दिया जा रहा है. 
- 50 हजार गांव को जलवायु अनुकूल गांव के रूप में विकसित करने के लिए हमें साहसिक पहल करने जा रहे हैं.
- सूक्ष्म सिंचाई के तहत एक करोड़ 20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को कवर करने की  योजना पर काम किया जाएगा.
- हम अगले दो वर्षों में 200 जिलों में मौजूद फसल प्रणाली में 2500 पारंपरिक किस्म को वापस लाने पर बल दे रहे हैं. 
- अगले 5 वर्षों में आदर्श दलहन और तिलहन गांव के विकास पर हम काम करेंगे.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में गरमाया दुकानों पर 'नेम प्लेट' लगाने का मुद्दा, पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT