BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ये क्या हो गया, संसद में अपनी ही सरकार पर क्यों खड़े किए सवाल? देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
VD Sharma: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीते रोज लोकसभा में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि खजुराहो दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है, लेकिन यहां 30 बेड का ढंग का सरकारी अस्पताल नहीं है.
VD Sharma: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीते रोज लोकसभा में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि खजुराहो दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है, लेकिन यहां 30 बेड का ढंग का सरकारी अस्पताल नहीं है.
वीडी शर्मा मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष हैं. खजुराहो क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल पर अपनी ही सरकार को घेरा और ढंग के अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की. ये बात वीडी शर्मा ने संसद में तब कही, जब मध्यप्रदेश में बीजेपी की 18 साल से सरकार है. इन 18 सालों में मध्यप्रदेश में बीजेपी विकास की गंगा बहाने के दावे करती रही है लेकिन खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उनके ही संसदीय क्षेत्र में खराब स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल का रोना रोते दिखे.
वीडी शर्मा लोकसभा में खुद बताते हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उनके संसदीय क्षेत्र से लोग भोपाल, इंदौर और नागपुर तक इलाज कराने जाते हैं. वीडी शर्मा ने खजुराहो में एम्स बनाने की मांग केंद्र सरकार से की. पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT