मोहन यादव के नए नवेले मंत्री पूर्व CM को लेकर ये क्या बोल गए, VIDEO हो रहा जमकर वायरल
मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद जो नए मंत्री सामने आए हैं, उनके बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. मोहन यादव की कैबिनेट में नए नवेले राज्य मंत्री बने दिलीप अहिरवार का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है.

MP Government: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद जो नए मंत्री सामने आए हैं, उनके बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. मोहन यादव की कैबिनेट में नए नवेले राज्य मंत्री बने दिलीप अहिरवार का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है. बयान में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व सीएम के कामों पर सवाल खड़े करते हुए तंज कस रहे हैं. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार रहे पीयूष बबेले ने इस बयान को एक्स पर पोस्ट कर दिया और कहा कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है.
मामला बढ़ने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार को एक नया बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने जो कुछ भी पूर्व सीएम को लेकर कहा था, वह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर कहा था ना कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी की थी. कांग्रेस उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके नेता हैं और उन्होंने बहुत अच्छे विकास कार्य कराए हैं.
यह भी पढ़ें...
लो हो गया कांग्रेसियों के झूठ का पर्दाफाश…
गौर से सुनिए ये वीडियो और विशेष ध्यान दीजिए “14 सेकंड से 21 सेकंड तक” जिसमें कांग्रेस के सारे झूठ और भ्रम फैलाने की सच्चाई सामने है।
और बबेले जी अब ये मत कहने लगना कि Aaj Tak झूठा है। अंत में इस मामले का पूरा सार यही है कि आपके… https://t.co/rPe6drdHcy pic.twitter.com/yguwBm0ebF
— Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) January 5, 2024
बबेले ने क्या ट्वीट किया
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने ट्वीट करके लिखा कि मध्यप्रदेश भाजपा में गुटबाज़ी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं. अपने वरिष्ठों का अपमान भाजपा की संस्कृति है. कह रहे हैं कि शिवराज ने कुछ नहीं किया. लेकिन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार इन आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है और जो भी कहा है, वह सब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर कहा है.
मध्य प्रदेश भाजपा में गुटबाज़ी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 के मंत्री दिलीप अहीरवार पूर्व मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj को अपशब्द कह रहे हैं। अपने वरिष्ठों का अपमान भाजपा की संस्कृति है। कह रहे हैं कि शिवराज ने कुछ नहीं किया। pic.twitter.com/lmH65PU1Lz
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) January 5, 2024
जिसके बाद परेशानी में आ गए राज्यमंत्री अहिरवार
छतरपुर के बक्सवाह क्षेत्र में पहुंचे राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि पूर्व सीएम ने बड़ा मलहरा क्षेत्र को गोद लिया था, अब आप क्षेत्र के लिए क्या करेंगे. इस पर राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि आप वर्तमान सीएम को देखाे, पूर्व सीएम को क्यों देखते हो. वो तो बहुत कुछ गोद लिए थे और बहुत कुछ बोले थे. यही कारण है कि उनका अब ये हाल हुआ है. इस बयान को ही कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने ट्वीट कर बीजेपी में गुटबाजी होने की बात कह दी और एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया, जिसके बाद राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने नए सिरे से बयान जारी कर अपनी सफाई दी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनते ही जीतू पटवारी को लगा पहला बड़ा झटका, इस पूर्व विधायक ने ज्वॉइन की BJP