एग्जिट पोल के बाद आई इस तस्वीर के क्या हैं मायने, नड्डा और सिंधिया का स्वागत करते दिखे CM शिवराज
एग्जिट पोल के बाद से बीजेपी के खेमे में खुशी का माहौल है. इन सबके बीच बीजेपी में अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं और ऐसे में एक तस्वीर पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है.

MP Election 2023: एग्जिट पोल ने पांचों राज्यों की चौंकाने वाली तस्वीर सामने रखी है और मध्यप्रदेश में बीजेपी को बंपर सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं. एग्जिट पोल के बाद से बीजेपी के खेमे में खुशी का माहौल है. इन सबके बीच बीजेपी में अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं और ऐसे में एक तस्वीर पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे लेकिन जिस विमान से वे ग्वालियर पहुंचे, उसमें उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सवार थे और ग्वालियर एयरपोर्ट पर अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान करते हुए दिखे हैं.
अब ऐसे में इस तस्वीर के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान से मीडियाकर्मियों ने सवाल भी किया कि यदि बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाती है तो क्या अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ही बनेंगे तो इस पर सीएम शिवराज सिर्फ बीजेपी को जिंदाबाद बोलते हुए निकल गए. शिवराज सिंह चौहान ने अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई जवाब नहीं दिया. वे सिर्फ बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकल गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार के साथ दतिया स्थित पीतांबरा माता के दर्शन के लिए आए हैं. लेकिन दिल्ली से उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ आए. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि आखिर जेपी नड्डा के साथ सिंधिया की इन नजदीकियों के मायने क्या है. लोग तब आश्चर्य में पड़ गए जब दोनों की अगवानी करने ग्वालियर एयरपोर्ट पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए. उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी ग्वालियर एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
बीजेपी जीती तो कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री?
एग्जिट पोल आने के बाद अब सभी की निगाह 3 दिसंबर पर लग गई है, जब मतगणना होगी और हर सीट के रिजल्ट सामने आएंगे. बीजेपी खेमा एग्जिट पोल के आने के बाद से आत्मविश्वास में हैं कि उनकी सरकार बंपर सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है और ऐसे में अब बीजेपी खेमे में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान तो इस रेस में सबसे आगे है ही लेकिन बीजेपी के अंदर और राजनीतिक पंडित भी अनुमान लगाने लगे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी के अगला सीएम फेस हो सकते हैं. फिलहाल सभी को तीन दिसंबर का इंतजार है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, दो जिलों के अध्यक्ष को पार्टी से निकाला, ये है वज़ह