मध्य प्रदेश में कौन है CM के रूप में लोगों की पहली पसंद, नए सर्वे में हो गया खुलासा
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये राजनीतिक सरगर्मी तेज है. आने वाली 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग हेागी. जिसमें तय होगा कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का और कौन होगा. लेकिन इसी बीच एक ओपनियन पोल सामने आया है. इंडिया टीवी- CNX के इस ओपिनियन पोल में एक […]

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये राजनीतिक सरगर्मी तेज है. आने वाली 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग हेागी. जिसमें तय होगा कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का और कौन होगा. लेकिन इसी बीच एक ओपनियन पोल सामने आया है. इंडिया टीवी- CNX के इस ओपिनियन पोल में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान लोगों की पहली पंसद हैं. इस ओपिनियन पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर से बन सकती है.
इस ओपिनियन पोल के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद आज भी सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार 44 प्रतिशत जनता एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाह रही है.
शिवराज से पिछड़े कमलनाथ
इस नए सर्वें में कांग्रेस के सीएम फेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ को 39 फीसदी जनता ने अपने सीएम के रूप में पहली पसंद कमलनाथ को बताया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9 फीसदी जनता सीएम के रूप में पसंद कर रही है और सबसे कम सिर्फ 2 फीसदी जनता ने सीएम के रूप में दिग्विजय सिंह को अपनी पसंद बताया है. इससे पहले अब तक 5 ओपिनियन पोल सामने आ चुके हैं और ये छटवा ओपिनियन पोल है. अधिकतर ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है लेकिन इस ओपिनियन पोल में बीजेपी को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है.
पहला ऐसा सर्वे जिसमें बीजेपी को बढ़त
आपको बता दें विधानसभा चुनावों को देखते हुये प्रदेश में अब तक 6 ओपिनियन पोल जारी हो चुके हैं. लगभग हर ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त तो वहीं बीजेपी कमजोर होती नजर आ रही थी. ये ऐसा पहला सर्वे है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को थोड़ी बहुत राहत मिलती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में किसकी बन रही है सरकार, इस नए सर्वे ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े