MP Election: मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. यात्रा को हरी झंडी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई. यात्रा को रवाना करने से पहले यहां एक जनसभा हुई, जिसमें नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज को लेकर बड़ी बात कही. नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भगवान का विशेष आर्शीवाद है. इनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य में शामिल हुआ है.
नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराज को बताना चाहता हूं कि हमारे पैर शुभ हैं. हमारे पैर यहां पड़ते ही खंडवा में अब जोरदार बारिश होगी. हंसी-मजाक में कही गई इस बात का संदर्भ सीएम शिवराज की उस प्रार्थना से था, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले मंदिर जाकर की थी कि मप्र में बारिश हो, क्योंकि प्रदेश सूखे की चपेट में आ रहा है.
आज खंडवा में धुँआधार वर्षा होने वाली है।
शिवराज जी आपको खंडवा, बुरहानपुर एवं निमाड़ की जनता के साथ ही वरुण राजा भी आशीर्वाद देने पधार रहे हैं; यह आपके पुण्य हैं।
: माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/fOXehnowdM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2023
गडकरी ने कहा कि इंदौर से हैदराबाद तक 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से रोड बना रहे हैं. इसके बनने के बाद से इंदौर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 3 घंटे के बजाय एक घंटे में पूरी की जा सकेगी. बुरहानपुर से इंदौर तक दो घंटे में पहुंच सकेंगे. खंडवा में रिंग रोड के निर्माण को अक्टूबर तक शुरू करने की बात नितिन गडकरी ने कही.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है। हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है।
गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए।
मुझे गर्व है… pic.twitter.com/Jjha9sNFek
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 6, 2023
किसान अब अन्नदाता ही नहीं बल्कि उसे हम ऊर्जा दाता बना रहे- गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को अब हम अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जा दाता बना रहे हैं. किसानों की मदद से एथेनॉल तैयार करके उसी पर आधारित टोयोटा कंपनी की गाड़ी लांच की. चावल, मक्का, ज्वार से एथेनॉल तैयार करवा रहे हैं. किसानों की वेस्ट फसल से हम बॉयो फ्यूल तैयार करवा रहे हैं और उस फ्यूल से हवाई जहाज तक उड़ रहे हैं.
सीएम बोले, जल्द करूंगा बिजली बिल जीरो
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस जनसभा में कहा कि जल्द ही वो शिविर लगाकर पेडिंग बिजली बिल भी जीरो करेंगे. बीजेपी की योजनाओं से कांग्रेस बौखलाई हुई है. इसलिए हमारी जन आर्शीवाद यात्राओं पर पथराव कराने की कोशिश कर रही है. बीते दिनों नीमच में बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा पर पथराव हो गया था, जिसके आरोप बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव पर CM शिवराज का बड़ा आरोप, बोले- कमलनाथ पहले से कह रहे थे..