क्या इन प्रयासों से जीतेगी BJP? चंदेरी पहुंच ये क्या करने लगे सिंधिया, हर तरफ हो रही चर्चा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है और इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है. सबकी निगाहे इस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगी हुई हैं और सिंधिया की निगाह है ग्वालियर-चंबल संभाग पर, क्योंकि इसी संभाग में बीजेपी अब […]

mp election 2023 CM Shivraj mp politics mp news mp hindi news mp politics mp bjp, jyotiraditya scindhia
mp election 2023 CM Shivraj mp politics mp news mp hindi news mp politics mp bjp, jyotiraditya scindhia
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है और इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है. सबकी निगाहे इस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगी हुई हैं और सिंधिया की निगाह है ग्वालियर-चंबल संभाग पर, क्योंकि इसी संभाग में बीजेपी अब तक आए तमाम सर्वे में पिछड़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग में फुल एक्टिव हैं और जनता और कार्यकर्ताओं को रिझाने तमाम कोशिशें करते हुए दिख रहे हैं.

ऐसी ही एक कोशिश उन्होंने की अशोकनगर जिले के चंदेरी में. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में सिंधिया जोश भरते नजर आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से भाजपा को जिताने की कसम ले ली. चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को जिताना है.  तो आप लोग कमर कस लो और कसम खाओ कि बीजेपी को जिताने अपनी जान लगा देंगे.

सिंधिया ने कल चंदेरी विधानसभा में लगातार 8 घंटे में तीन बैठके की,जिसमें हजारों पोलिंग एजेंटो की अलग-अलग मंडल क्षेत्र में बैठक ली. जिसमें सिंधिया एक के बाद एक ली हुई बैठक में 6 घंटे से ज्यादा बोलते रहे. सिंधिया का इस तरह से एक्टिव होना बता रहा है कि अब मामला हर हाल में सीट निकालने पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें‘मामा का श्राद्ध’ पोस्ट पर गरमाई सियासत, शिवराज पर तंज किया तो सिंधिया ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें...

चंदेरी में है कांग्रेस का 10 साल से कब्जा

आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस के विधायक व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले सिंधिया जब चंदेरी आए हुए थे तो उन्होंने चंदेरी के विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ गलती हमारी है. जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी के यहां के विधायक हैं. स्थानीय विधायक ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वे किसी राजा-महाराजा की चमचागिरी करके विधायक नहीं बने हैं. हाथ के पंजे की वजह से विधायक बना हूं.

ये भी पढ़ें- चुनाव के करीब आते ही बदले-बदले से नजर रहे हैं सिंधिया, जानें क्या है हंसी के पीछे का राज!

सिंधिया ने 15 सेकंड में लगवाए 10 बार ये नारे

सिंधिया ने मंच से 15 सेकेंड में दस बार एक ही नारा कार्यकर्तओं से लगवाया, जिसमे उन्होंने कहा- आई-आई भाजपा आई. इसके बाद सिंधिया ने मंच से कहा कि मेरे हिसाब से इस संसार में तीन भगवान हैं. एक जानदाता( डॉक्टर), दूसरा अन्नदाता और तीसरा मतदाता.

ये भी पढ़ेंराजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव, क्या MP में भी बदलेगी इलेक्शन डेट?

    follow on google news