मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

लाड़ली बहना योजना क्या बदल देगी चुनाव का गणित? जानें कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश

मतदान से चंद घंटे पहले बीजेपी और कांग्रेस खेमे में बहुत टेंशन है. एक तरफ बीजेपी खेमे को बहुत उम्मीद है लाड़ली बहना योजना स्कीम से. तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बीजेपी की शिवराज सरकार के 18 साल के शासन के बाद अब बदलाव के मूड में है
Updated At: Nov 16, 2023 16:53 PM
Who is winning Madhya Pradesh, Kamal Nath, Shivraj Singh Chauhan, MP Election 2023
फोटो: एमपी तक

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार एक दिन पहले बंद हो चुका है और अब से कुछ घंटे बाद मध्यप्रदेश की जनता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी और अपनी सरकार को चुनेगी. शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. लेकिन मतदान से चंद घंटे पहले बीजेपी और कांग्रेस खेमे में बहुत टेंशन है. एक तरफ बीजेपी खेमे को बहुत उम्मीद है लाड़ली बहना योजना स्कीम से. तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बीजेपी की शिवराज सरकार के 18 साल के शासन के बाद अब बदलाव के मूड में है, जिससे उनको फायदा मिलेगा.

बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना ग्राउंड पर असर दिखा रही है. इस बात को मध्यप्रदेश की इंटेलिजेंस भी मानकर चल रही है. मध्यप्रदेश के कुछ सीनियर ब्यूरोक्रेट भी पुष्टि कर रहे हैं कि बीजेपी को जो फायदा इस चुनाव में मिलेगा, उसका बड़ा कारण लाड़ली बहना योजना स्कीम होगी, जिसमें सवा करोड़ से अधिक महिलाओं को पहले एक हजार रुपए और बाद में 1250 रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है.

लेकिन कांग्रेस इस दावे को नकार रही है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त है. व्यापमं से लेकर पटवारी घोटाले तक, पेपर लीक कांड, बेरोजगारी, महंगाई से जनता त्रस्त है और इस बार जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस का पलड़ा भारी है.

इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार बीजेपी के पास अधिक सेफ सीट

इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने पिछले तीन चुनावों के रिजल्ट का एनालिसिस किया है, जिसके आधार पर पता चला है कि बीजेपी के पास सेफ सीटों की संख्या अधिक है तो वहीं कांग्रेस के पास सेफ सीटों की संख्या कम है. यहां सेफ सीट से तात्पर्य है कि ऐसी सीट, जिन पर बीजेपी या कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से लगातार जीतते आ रहे हैं.

इसके अनुसार बीजेपी के पास सेफ सीटों की संख्या 58 है, जिन पर पिछले तीन चुनाव से उनको जीत मिल रही है. वहीं तीन में से दो चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है, ऐसी सीटों की संख्या 21 है. वहीं पिछले तीन चुनाव में से सिर्फ एक बार जीतने वाली सीटें बीजेपी के खाते में सिर्फ 7 हैं. वहीं 11 सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी लगातार तीन चुनाव से हारती आ रहा है.

इसकी तुलना में कांग्रेस के पास सेफ सीटों की संख्या सिर्फ 10 है, जिन पर पिछले तीन चुनाव से उनको जीत मिल रही है. वहीं तीन में से दो चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है, ऐसी सीटों की संख्या यहां भी 21 है. वहीं पिछले तीन चुनाव में से सिर्फ एक बार जीतने वाली सीटें कांग्रेस के खाते में 41 हैं. वहीं 75 सीटें ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस लगातार तीन चुनाव से हारती आ रही है.

2018 में मध्यप्रदेश विधानसभा की सीटों की कैसी थी तस्वीर, देखें

कांग्रेस-114 सीटें
बीजेपी-109 सीटें
बसपा-2 सीटें
सपा-1 सीट
निर्दलीय-4 सीटें

बघेलखंड- 30 सीट
बीजेपी- 24
कांग्रेस- 6
अन्य- 0

बुंदेलखंड- 26 
बीजेपी- 14
कांग्रेस- 10
अन्य- 2

ग्वालियर-चंबल- 34
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 26
अन्य- 1

भोपाल रीजन- 20
बीजेपी- 14
कांग्रेस- 6
अन्य- 0

महाकौशल- 47 
बीजेपी- 18
कांग्रेस- 28
अन्य- 1

मालवा- 55 सीट
बीजेपी- 26
कांग्रेस- 28
अन्य- 1

निमाड़ रीजन- 18
बीजेपी- 6
कांग्रेस- 10
अन्य- 2

ये भी पढ़ें- फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से MP की राजनीति में भूचाल! इस पार्टी की जीत का दावा

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?