Pragya Singh Thakur On Rahul Gandhi: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बड़ा बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी को विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र बताया है और कहा कि राहुल गांधी कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं. इसके लिए उन्होंने चाणक्य की बात का हवाला दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को भारत की जनता ने सांसद चुना और वह विदेश में बैठकर कह रहे हैं कि संसद में बोलने का अवसर नहीं मिलता है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता और देश का अपमान किया है. ऐसे लोगों को अब देश में राजनीति नहीं करने देना चाहिए और देश से निकाल कर फेंक देना चाहिए.
ब्रिटेन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय संसद में आवाज दबाने के बयान पर जवाब देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि संसद में कार्य हो रहा है सब कुछ अच्छा है लेकिन कांग्रेस के लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे हैं. संसद चलने नहीं दे रहे हैं, उनका प्रयास है कि अगर इनकी संसद चली तो कार्य ज्यादा होंगे, ज्यादा कार्य होंगे तो फिर हमारा अस्तित्व बचेगा ही नहीं. भोपाल सांसद ने कहा कि उनका अस्तित्व खत्म होने की कगार पर आ गया है, लेकिन अब उनकी बुद्धि भी भ्रष्ट होती जा रही है.
बीजेपी सांसद भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर भोपाल दाहोद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंची थीं, इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने ये बयान दिया.
ये भी पढ़ें: उमा भारती की पुलिस को खुली छूट, ‘शराब पीकर कोई रौब दिखाए तो जड़ दो घूंसा’! सीएम शिवराज यह सुन मुस्कुराए
विदेशी महिला का पुत्र नहीं हो सकता देशभक्त
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि आप अपने देश के नेता हैं, आपको जनता ने चुना है और आप जनता का अपमान कर रहे हैं. देश का अपमान कर रहे हैं. आप हमारे भारत के नहीं हो ये मान लिया हमने, क्योंकि जो आपकी माताजी है वह इटली की हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ये हमने नहीं कहा चाणक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता है. यह राहुल गांधी ने तय कर दिया, क्योंकि भारत की संसद में भारत की जनता ने आपको सांसद चुना और आप विदेशों में बैठकर बोलते हो कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है, इससे शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्कारती हूं.
देश से निकाल फेंकना चाहिए
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना चाहिए कि हमारे देश में ये कैसे राजनीति कर रहे हैं और अब इनको राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए. इनको इस देश से निकाल कर फेंक देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही आप ने देश को खोखला कर दिया. भोपाल सांसद ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए.
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वे वहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. राहुल गांधी लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी दौरान राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर खामोश करा दिए जाते हैं. इस बात को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के नेता नाराजगी जता रहे हैं और राहुल गांधी पर हमलावर हैं.